संजय कुंवर
विश्व पर्यटन स्थली औली और गुलशन टॉप गोरसों हुआ पर्यटकों से गुलजार
औली : भूधंसाव आपदा का दंश झेल रही जोशीमठ नगरी में अब धीरे-धीरे ही सही आम जनजीवन पटरी पर वापस लौटने लगा है।चारधाम यात्रा से पहले पर्यटन स्थल औली सहित खूबसूरत गोरसों बुग्याल का गुलशन टॉप,खूलारा,पांगरचुला कुंवारी पास ट्रैक रूट पर फिर से रंगत लौटने लगी है।
जोशीमठ रोपवे का संचालन बन्द होने के बाद भी पर्यटक बड़ी संख्या में औली गोरसों की हसीन वादियों का दीदार करने सड़क मार्ग से पहुंच रहे हैं, पर्यटकों की आमद बढ़ने से औली में पर्यटन कारोबार करने वाले स्थानीय युवाओं गाइडों,घोड़ा खच्चर संचालक सहित होटल ढाबा संचालकों के चेहरे पर खुशी लौटने लगी है।
औली गोरसों ईको ट्रैक रूट पर हॉर्स राईडिंग सहित डे हाइकिंग करने वाले पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। गोरसों बुग्याल में अभी भी बर्फ मौजूद होने से पर्यटक बर्फ छू कर खुशी से झूम रहे है यहीं से 360 डिग्री का गढ़वाल हिमालय का मनोरम दृश्य पर्यटकों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। औली गोरसों सहित पांगर चुला पीक भी ट्रैकरों से गुलजार है, ग्रेटर नोएडा से औली गोरसों घूमने पहुंचे पर्यटक राहुल सिंह विक्रम अपने अनुभव साझा करते हुए बताते हैं कि हमें बताया गया था कि जोशीमठ आपदा ग्रस्त है और अभी हालात सुधरे नहीं हैं यहां लेकिन जैसे ही हम यहां पहुंचे मामला बिल्कुल उलट रहा। जोशीमठ में सब सामान्य लगा हमें और औली से हम गोरसों बुग्याल सहित भविष्य बदरी ट्रैक कर लौटे है सुंदर नजारों के साथ हमें बर्फ के भी दीदार गोरसों बुग्याल में हुए हैं, बस इससे अधिक और क्या चाहिए? हमें भू धंसाव आपदा के बाद पर्यटकों की इस तरह आमद से पर्यटन कारोबार एकबार फिर पटरी पर वापस लौटने लगा है जो जोशीमठ के लिए अच्छी खबर है।