संजय कुंवर,जोशीमठ
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जोशीमठ ब्लॉक सभागार में चलाये जाने वाले जोशीमठ ब्लॉक में पांच दिवसीय भोज पत्र कैलीग्राफी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज अंतिम दिवस था। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जोशीमठ ब्लॉक के मास्टर ट्रेनर के रूप में पुष्कर सिंह राणा को नियुक्त किया। जिसमें मास्टर ट्रेनर पुष्कर सिंह राणा द्वारा समूह के महिलाओं को विगत पांच दिन में भोज पत्र पर बद्रीश धाम की आरती,बद्री विशाल के श्लोक,भोज पत्र की माला व अन्य कई तरह के चित्रण बनाने की ट्रेनिग दी गई।आज समापन दिवस के सुअवसर पर जिला विकास अधिकारी डॉ0 महेश कुमार उपस्थित रहे। जिला विकास अधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में समूह के माध्यम से उक्त उत्पाद को बद्रीनाथ में यात्रियों को उपलब्ध करवाया जाएगा जिससे समूह के सदस्यों को आत्मनिर्भर बनने में सहयोग मिलेगा।प्रशिक्षण लेने वालों में मंजू देवी,लक्ष्मी राणा,दीपा डुंगरियाल,सुनीता राणा,मीनाक्षी चौहान,शशि थपलियाल,इंदु बिष्ट,बबली राणा,गंगा राणा रूपा राणा,ममता व शकुंतला देवी आदि थे।जिला विकास अधिकारी द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।इस अवसर पर विकास खण्ड के खंड विकास अधिकारी जोशी रास्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर कैलाश काला व अन्य कई कर्मचारी मौजूद थे।