संजय कुंवर रेणी जोशीमठ
धौली गंगा और ऋषि गंगा घाटी के मध्य बसे सीमांत रैणी गांव में चिपको आंदोलन की 49 वीं वर्षगांठ का आयोजन धूमधाम से मनाया गया।
जिसमें महिला मंगल दलों व उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक जगदीश नैथवाल व उत्तराखण्ड के लोक जागर गायिका पम्मी नवल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह सबसे पहले चिपको आंदोलन की प्रणेता स्व० गौरा देवी के मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर वृक्षारोपण किया गया। इस समारोह के अध्यक्ष जोशीमठ के उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, वशिष्ठ अतिथि नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के उप वन संरक्षक श्री बी0 बी0 मर्तोलिया ,जोशीमठ पी0 कॉलेज के प्राचार्य खाली व तहसील जोशीमठ के तहसीलदार रवि शाह व अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्तिथि थे।