संजय कुंवर
तपोवन : सेवा इन्टरनेशनल के”फ्यूली कौथिग” में धौली गंगा घाटी की मातृशक्तियों का हुआ सम्मान
महिला विकास,सशक्तीकरण आजीविका सुधार सहित, महिला अधिकारों के साथ क्षेत्र में सामाजिक सेवा के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाली संस्था ”सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखण्ड” के द्वारा चिपको आन्दोलन की 49 वीं वर्षगांठ केे अवसर पर धौली गंगा घाटी के तपोवन में ‘फ्यूंली कौथिग‘ का आयोजन किया गया। सेवा इंटरनेशनल तपोवन के बहुद्देशीय मंच पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में दर्जनों गांव की ग्रामीण महिलाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति से न केवल अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया, बल्कि अपने प्रतिभा दिखाते हुए देर सांय तक लोगों को बांधे रखा। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य कर समाज में सकारात्मक संदेश के साथ प्रेरणा देने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।