जल जीवन मिशन के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : आर सी हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट जौली ग्रांट देहरादून के तत्वधान में जल जीवन मिशन के तहत में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य जल मिशन के अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों एवं पंचायत सदस्य को जल जीवन मिशन के प्रति जागरूक करना है। प्रशिक्षण में विभिन्न ग्राम पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों व जल जीवन मिशन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बढ़ – चढ़कर भागीदारी की। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार के सराहनीय पहल से जल जीवन मिशन के तहत बेहतरीन कार्य किया जा रहा है जिसका फायदा आम जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक जल स्रोतों का जल स्तर घटना भविष्य के लिए शुभ संकेत नही है इसलिए सभी को प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए आगे आना होगा। अतुल उनियाल ने ऑल स्रोत संरक्षण भूरी जल प्रबंधक तथा फील्ड टैस्ट किट से जल गुणवत्ता की जांच कराना प्रशिक्षण के प्रशिक्षकों द्वारा जेजेएम देस बोर्ड की विस्तृत जानकारी दी। भानु भटट् ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति जल जीवन मिशन के प्रति सजग रहें। शक्ति भट्ट ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण के प्रति सजग रहना होगा तभी भविष्य में पर्यावरण सन्तुलन यथावत रह सकता है। जयवीर बर्त्वाल ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार की आशाओं के अनुरूप हर घर जल, हर घर नल की कार्य योजना का दूसरे चरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इस मौके पर प्रधान त्रिलोक सिंह रावत, मुलायम सिंह तिन्दोरी, आशा सती, राकेश रावत, दिलवर सिंह रावत, गजपाल राणा, अरविन्द राणा, प्रेम सिंह नेगी, मंजू देवी, निर्मला देवी, कमलेश्वरी भण्डारी, अनीता देवी, मोहन सिंह राणा सहित विभिन्न ग्राम पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि व जल जीवन मिशन समितियों के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Next Post

जोशीमठ : चारधाम यात्रा पर सीमित संख्या रजिस्ट्रेशन का व्यवसायों ने किया विरोध, सीएम को भेजा ज्ञापन

संजय कुंवर जोशीमठ झमाझम बारिश के बीच अपने तय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जोशीमठ तहसील परिसर में पहुंचे बदरीनाथ होटल एसोशिएसन से जुड़े होटल कारोबारियों और तीर्थ पुरोहितों ने नारेबाजी के साथ जबरदस्त प्रदर्शन कर सरकार द्वारा जारी चारधाम यात्रा पंजीकरण और यात्रियों की संख्या निर्धारण को लेकर अपना […]

You May Like