रघुबीर सिंह नेगी
घटिया निर्माण पर उर्गमघाटी के युवाओं ने हेलंग – उर्गम मोटर मार्ग का निर्माण कार्य बंद करवाया।
पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव एवं पंच बदरी में विराजमान ध्यान बदरी समेत उर्गम घाटी के 20 गांवों की लाइफ लाइन प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पर डेढ़ करोड़ की लागत से मार्ग सुधारीकरण का काम चल रहा है, जिसमें बेहद घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। रेत की जगह मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है एवं घटिया सीमेंट जो खराब हो चुका है उसका पुश्ता निर्माण में प्रयोग किया जा रहा है। दिवाल ऐसी बन रही है कि बिन बरसात धस गई है। सरकारी धन का पीएमजीएसवाई द्वारा जमकर दुरपयोग है रहा है। हेलंग उर्गम मोटर मार्ग हमेशा pmgsy के लिए सोने के अंडे देने वाली मुर्गी के समान है । सड़क पर घटिया निर्माण कार्य पर नाराज़ उर्गम घाटी के युवाओं ने काम बंद करवा दिया है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कार्य में सुधार नहीं हुआ तो उग्र आन्दोलन होगा। इस अवसर पर अनूप नेगी अध्यक्ष प्रधान संघ जोशीमठ, प्रकाश पंवार सरपंच ल्यारी थैंणा, लक्ष्मण नेगी देवग्राम, दीपक नेगी, संदीप नेगी, सरिता, रूद्री, विनोद नेगी, राहुल, यशवन्त, जीतेन्द्र उपस्थित रहे।