जोशीमठ : लोकल फॉर वोकल हथकरघा प्रदर्शनी से मिलेगी लोकल प्रोडेक्ट को पहचान : एस जोशी

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : लोकल फॉर वोकल हथकरघा प्रदर्शनी से मिलेगी लोकल प्रोडेक्ट को पहचान और विपणन बाजार : एसजोशी,डीडीएम नाबार्ड चमोली

 

स्थानीय बाजार में लोकल फोर वोकल प्रोडेक्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर सीमांत नगरी जोशीमठ के ब्लॉक परिसर में दो दिवसीय हथकरघा प्रदर्शनी का आगाज ब्लॉक प्रमुख जोशीमठ हरीश परमार द्वारा किया गया। जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार और डीडीएम नाबार्ड श्रेयांश जोशी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जनमैत्री कल्पघाटी युवा समिति उर्गम द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय इस हथकरघा प्रदर्शनी को राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सहयोग से क्षेत्र की NRLM और एफपीओ से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूहों और एफपीओ द्वारा तैयार स्थानीय उत्पादों वूलन प्रोडेक्ट, देवपूजा सामग्री,रिंगाल उत्पादों, जूस जैली, उत्पादन,शाक भाजी विपणन बद्रीश प्रसाद सहित अन्य उत्पादों को लोकल मार्केट देने को लेकर यह प्रदर्शनी लगाई गई है,जिसमें जोशीमठ ब्लॉक के दर्जन भर समूहों से जुड़ी महिलाओं ने अपने स्टाॅल लगाकर अपने उत्पादों को पेश किया। इस अवसर पर नाबार्ड चमोली की डीडीएम श्रेयांस जोशी ने बताया कि इस तरह के प्रदर्शनी से लोकल मार्केट में हमारे इन समूहों के प्रोडेक्ट को पहचान मिलती है और विपणन का उचित माध्यम भी मिलता है।

Next Post

गौचर : भाजपा शक्ति केंद्र देवल के चोरडा़ में महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कार्यक्रम आयोजित - पहाड़ रफ्तार 

केएस असवाल गौचर : भाजपा गौचर रानीगढ़ मंडल शक्ति केंद्र देवल के चोरडा़ बूथ संख्या 05 में बूथ अध्यक्ष प्रेम देवली की अध्यक्षता में महामहिम राष्ट्रपति जी के अभिभाषण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य वक्ता नितेश चौधरी थे। वक्ताओं में गुलाब सिंह बिष्ट, श्रीमती रेखा बिष्ट, भगत सिंह […]

You May Like