जोशीमठ : पुलिस ने गुमशुदा बेटे को मां से मिलाया तो मां के छलके आंशू, जताया आभार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : चमोली पुलिस ने बिछड़े बेटे को मां से मिलाया तो मां के छलके आंशू, मित्र पुलिस का जताया आभार

मध्य प्रदेश से लापता तथा भटककर जोशीमठ पहुंचे मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को ढूंढ़कर पुलिस ने सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द। 28 फरवरी को श्रीमती विमल सक्सेना पत्नी स्व0 सुनील सक्सेना निवासी- भोपाल, मध्य प्रदेश द्वारा अपने पुत्र अश्विन सक्सेना उम्र 31 वर्ष के संबंध में कोतवाली जोशीमठ पर आकर सूचना दी गयी कि उनका पुत्र अश्विन सक्सेना 21 अक्टूबर 2022 को अपने घर भोपाल (म0प्र0) से बिना बताए कहीं चला गया था व अभी तक घर वापस नहीं लौटा। श्रीमती विमल सक्सेना द्वारा अपने पुत्र का एक फोटो देकर बताया की मैं कई महीनों से हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर व रूद्रप्रयाग आदि स्थानों पर अश्विन सक्सेना की खोज करने के पश्चात जोशीमठ पहुंची हूँ। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ कैलाश चन्द्र भट्ट द्वारा मानवता का फर्ज व एक माँ के कष्टों व उसकी अभिलाषा को पूर्ण करने के लिए गुमशुदा अश्विन सक्सेना का फोटो व अन्य जानकारी चीता पुलिस में नियुक्त पुलिस कर्मियों तथा अन्य पुलिस कर्मियों को देते हुए कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत खोजबीन करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ व कोतवाली में नियुक्त पुलिस कर्मियों के अथक प्रयासों से 1 मार्च को गुमशुदा अश्विन सक्सेना को कोतवाली जोशीमठ पर सूचना प्राप्त होने के कुछ ही घण्टों के भीतर मारवाड़ी क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया। गुमशुदा अश्विन सक्सेना को कोतवाली लाकर जब उनकी माता से मिलाया गया तो अपने बेटे को गले लगाकर फूट-फूट कर रोने लगी जिस पर प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा उन्हें सांत्वना देते हुए उनके खाने व रहने आदि की व्यवस्था भी की गई। अश्विन सक्सेना के मानसिक रूप से अस्वस्थ लगने के कारण उसके उपचार एवं अग्रिम विधिक व्यवस्था हेतु कोतवाली पुलिस द्वारा अश्विन सक्सेना को माननीय न्यायालय उपजिलाधिकारी जोशीमठ के आदेशानुसार कार्यवाही करते हुए परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने इकलौते पुत्र को सकुशल पाकर श्रीमती विमल सक्सेना ने चमोली पुलिस द्वारा किए गए सहयोग व त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए सहृदय धन्यवाद किया गया।

Next Post

जोशीमठ : सेलंग गांव में पशु प्रदर्शनी आयोजित, स्वदेशी गाय वर्ग में प्रथम पुरस्कार मिला विशोधा देवी को

संजय कुंवर जोशीमठ: सीमांत प्रखंड जोशीमठ के सेलंग गांव के उन्नतशील पशुपालकों को पशु पालन व्यवसाय के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर पशुपालन जोशीमठ के माध्यम से पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें सेलंग गांव के पशुपालक अपने पशुधनों को उत्सुकता के साथ पशु प्रदर्शनी में प्रतिभाग […]

You May Like