चमोली जिले में भी अब लहलहाएगी गन्ने की फसल 

Team PahadRaftar

सीमांत जनपद चमोली में भी अब लहलहाएगी गन्ने की फसल

जनपद चमोली अब गन्ना उत्पादक जिला बनने की दिशा में अग्रसर हो गया है। यहां के किसानों को गन्ना उत्पादन के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्य ने बताया कि आत्मा योजना के अन्तर्गत जिले के 25 किसानों को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के लिए गन्ना शोध संस्थान काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर भेजा गया है। यहां पर किसानों को गन्ने की बुआई से लेकर गन्ने की पैदावार बढ़ने की विभिन्न विधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण लेने के बाद किसान वैज्ञानिक विधियों का उपयोग कर गन्ना उत्पादन एवं विपणन कर सकेंगे। नगदी फसल गन्ने की मिठास के साथ ही किसानों को भी इसका अच्छा फायदा मिलेगा। गन्ना शोध संस्थान काशीपुर में आयोजित राज्य स्तरीय गन्ना प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद चमोली से प्रतिभाग करने वाले किसानों में दिगपाल सिंह, महेन्द्र सिंह राणा, उमेद सिंह, लीला देवी, शीशी देवी, कुसुमलता, राकेश मोहन राणा, रूपचन्द्र सिंह, रमेश सिंह, बलवंत सिंह, विक्रम सिंह, राजेन्द्र सिंह, भरत सिंह, बीना देवी सतीष रावत, प्रमोद सिंह, राकेश सिंह, अनिता देवी, माहेश्वरी देवी, मीना देवी, रेखा देवी, अरविन्द सिंह, कुंवर सिंह, हरेन्द्र सिंह, पुष्कर सिंह शामिल है।

Next Post

गैरसैंण बजट सत्र की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा - पहाड़ रफ्तार

गैरसैंण में बजट सत्र की तैयारियों को लेकर डीएम लिए जायजा गैरसैंण : विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बृहस्पतिवार को भराडीसैंण में सभी नोडल एवं वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेते हुए मौजूदा व्यवस्थाओं जायजा लिया। उन्होंने सत्र की व्यवस्थाओं के लिए नामित सभी नोडल […]

You May Like