संजय कुंवर
जोशीमठ : इधर NDNP की वन अग्नि प्रबन्धन समिति हुई गठित, उधर थेंग घाटी की पहाड़ियां दावानल से धधकी
एक ओर जहां नन्दादेवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन जोशीमठ NDBR एरिया में वन और वन सम्पदा साहित वन्यजीव जंतुओं की वन अग्नि से सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता फैलाने में जुटा हुआ है। इसी उद्देश्य से आज ही ब्लॉक स्तर पर वन अग्नि प्रबन्धन समिति का गठन किया। वहीं दूसरी तरफ पार्क कार्यालय के ठीक सामने दूरस्थ गांव थैंग की पहाड़ियों में आज देर सांय लगी दावानल ने नन्दा देवी नेशनल पार्क प्रबन्धन की मुश्किलें बड़ा दी है। हाथी पहाड़ के बाद अब थेंग चिनाप घाटी के नीचे की पहाड़ियों में लगी आग ने वन कर्मियों की भाग दौड़ बड़ा दी है,हालांकि अभी दावानल बन सम्पदा से भरे थेंग घाटी के जंगलों को अपने लपेटे में नहीं ले पाई है, लेकिन अगर समय रहते इस दावानल पर वन कर्मियों और ग्रामीणों द्वारा काबू नही पाया गया तो जल्द ये आग हरे भरे जंगलों तक पहुंच सकती है। फिलहाल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीट इंचार्ज की अगुवाई में वन कर्मियों की एक टीम कुछ स्थानीय लोगों के साथ दावानल वाले क्षेत्र में भेजी गई है,जो अभी आग बुझाने में जुटी हुई है।