स्वास्थ्य शिविर में 421 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

चमोली

जिला प्रशासन द्वारा संचालित ‘अस्पताल जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से विकासखंड नारायणबगड के दूरस्थ गांव परखाल में मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 421 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थाे सर्जन, स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 05 मानसिक रोगियों और 10 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र और 07 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

स्वास्थ्य शिविर में असेड, सिमली, चिडिंगा, भावोता, संकोट़ आदि गांवों क्षेत्रों से पहुॅचे लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा पंजीकृत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में 61 हड्डी रोगी, 99 आंख, 26 महिला रोग, 19 बाल रोग, 38 दंत रोग, 35 रक्त जांच एवं सामान्य रोगों की स्क्रीनिंग की गई। आयुष विंग के द्वारा 105, होमोपैथी के द्वारा 124 लोगो को दवा वितरण की गई। शिविर में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्वावस्था, विधवा, दिब्यांग आदि सामाजिक पेंशन योजनाओं के तहत आवेदन पत्र वितरित किए गए। शिविर में स्वास्थ्य प्रसार अधिकारी उदय सिंह ने स्वास्थ्य संबधी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

स्वास्थ्य शिविर में एसीएमओ/नेत्ररोग विशेषज्ञ डा.एमएस खाती, वरिष्ठ फिजीशियन डा.प्रीति यादव, अस्थि रोग विशेषज्ञ डा.अंकित भटट, महिला रोग विशेषज्ञ डात्र मृदानी पुरोहित, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा.नवीन डिमरी, दंत रोग विशेषज्ञ डा.अनुराग सक्सेना सहित ग्राम प्रधान अनिता बुटोल, महादेवी, सुरेन्द्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, अंशी देवी आदि मौजूद थे।

Next Post

जोशीमठ : इधर NDNP की वन अग्नि प्रबन्धन समिति हुई गठित, उधर थेंग घाटी की पहाड़ियां दावानल से धधकी - पहाड़ रफ्तार

संजय कुंवर जोशीमठ : इधर NDNP की वन अग्नि प्रबन्धन समिति हुई गठित, उधर थेंग घाटी की पहाड़ियां दावानल से धधकी एक ओर जहां नन्दादेवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन जोशीमठ NDBR एरिया में वन और वन सम्पदा साहित वन्यजीव जंतुओं की वन अग्नि से सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता फैलाने में […]

You May Like