मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्वर्ण पदक विजेता आदित्य नेगी को किया सम्मानित – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर के गौरादेवी सभागार में समस्त माध्यमिक विद्यालयों के संस्थाध्यक्षों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत संस्थाध्यक्षों से सीधा संवाद किया गया एवं जनपद से अधिक से अधिक छात्रों के मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने के लिए सुझाव प्रदान किए गए। औसत से कम उपलब्धि वाले छात्रों के लिए चलाए जाने वाले लर्निंग इनहेंसमेंट प्रोग्राम की भी समीक्षा की गई। मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा लर्निंग इनहेंसमेंट प्रोग्राम के लिए विद्यालयों द्वारा बनाई गई समय सारणियों की भी जांच की गई। साथ ही बैठक में यू डाइस पोर्टल, परफारमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स, शाला सिद्धि, समग्र शिक्षा के माध्यम से विद्यालय को प्रेषित धनराशि की प्रगति, विद्यालयों में चल रही विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति व एजुकेश्न पोर्टल पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जनपद की उभरती खेल प्रतिभा आदित्य नेगी, कोच श्री गोपाल सिंह बिष्ट व प्रधानाचार्य  श्री के.एस. बड़वाल को मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा शॉल, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आदित्य नेगी द्वारा रांची में आयोजित अन्डर-20 आयु वर्ग की दसवीं ओपन वॉक रेस चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया गया।

Next Post

चमोली : प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रवेन्द्र नेगी ने लौसरी गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी - पहाड़ रफ्तार

चमोली : सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जनपद चमोली के प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रवेंद्र सिंह नेगी ने देवाल ब्लाक के लौसरी गांव का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने गांव में विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। सूचना अधिकारी ने ग्रामीणों को सरकार […]

You May Like