केएस असवाल
गौचर : महिलाओं को समूह के माध्यम से शासकीय सहायता उपलब्ध करा कर सरकार उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए अनेकों योजनाऐं संचालित कर रही है। जिसका महिला समूहों को फायदा लेना चाहिए। यह बात परियोजना अधिकारी चमोली आनन्द सिंह भाकुनी व विकास खंड अधिकारी पोखरी आर. एस. बिष्ट ने ग्राम सभा बमोथ की खुली बैठक में महिलाओं को संबोधित करते हुए कही।
गुरुवार को पंचायत भवन बमोथ में संपन्न हुई बैठक में महिलाओं को मधुमक्खी पालन, डेयरी पालन, मसरूम, फूलों की खेती, फलदार पौधे तथा सब्जी उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि सामुहिक व व्यक्तिगत रूप में इन योजनाओं को धरातल पर उतारने से अपनी आर्थिक को सुदृढ़ कर सकते हैं। प्रधान पूनम देवी रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में मनरेगा व ग्राम निधि के तहत सुरक्षा दिवाल, भूमि सुधार, वनीकरण, प्रतिक्षालय, बारातघर आदि प्रस्तावित किए गए।
बैठक में जेईटी पृथ्वी राज रावत, ग्राम विकास अधिकारी चन्द्र मोहन आर्य, प्रभारी उद्यान विभाग सचल केन्द्र गौचर मीनाक्षी पालीवाल, उपक्रम अधिकारी विकासखंड पोखरी मुकेश डिमरी, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, महिला मंगल दल अध्यक्षा गुड्डी देवी, पूर्व सरपंच सुधीर नेगी, देवेंद्र नाथ सिंह खत्री, जगमोहन भट्ट, विनोद रावत सहित महिलाऐं व पुरुष मौजूद थे।