संजय कुंवर औली
उत्तराखंड की हिम क्रीडा स्थली औली से बड़ी खबर
औली में प्रस्तावित राष्ट्रीय शीतकालीन खेल हुए कैंसल,
बर्फ की कमी के चलते फिर रद्द हुए “औली नेशनल विंटर गेम्स
औली की मेजबानी में 24 से 26 फरवरी 2023 तक होने थे ये नेशनल विंटर गेम्स,स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन चमोली के सचिव संतोष सिंह ने जम्मू पठान कोट से दूरभाष से दी ये जानकारी। WGAHP ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से की औली नेशनल विंटर गेम्स के कैंसल होने की पुष्टि।
औली की दक्षिणमुखी ढलान बर्फ के बिना सूखी वीरान नजर आ रही है। मंगलवार को एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी ने पर्यटन और आईटीबीपी सेना के अधिकारियों संग लिया था औली स्लोप का जायजा। जिसके बाद शासन को भेजी जानी थी उक्त स्लोप की ताजा रिपोर्ट। स्लोप पर लगे 7 करोड़ की लागत के आर्टिफिशियल स्नो मेकिंग सिस्टम से भी नहीं बनी कृत्रिम बर्फ।12 सालों से औली स्लोप पर लगी स्नो गन मशीनें हो गई कबाड़,प्राकृतिक बर्फ नहीं गिरने से कृत्रिम बर्फ बनाने वाली मशीनों पर टिकी थी आयोजकों की आस, ठीक समय पर दगा दे गई 7 करोड़ की विदेशी आर्टिफिशियल स्नो मेकिंग सिस्टम औली की मेजबानी में नन्दादेवी इंटरनेशनल स्की स्लोप पर बर्फ की कमी के चलते अबतक 4 बार रद्द हो चुके हैं। राष्ट्रीय शीतकालीन खेल, बर्फानी खेलों के रद्द होने की खबर से विंटर गेम्स आयोजकों सहित स्कीइंग प्रेमियों सहित औली के पर्यटन कारोबारियों में छाई मायूसी।