संजय कुंवर,गुलमर्ग,कश्मीर
गुलमर्ग: खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में उत्तराखंड के स्कीयरों का जलवा,अल्पाइन स्कीइंग में प्रियांशु को गोल्ड महक ने सिल्वर मेडल झटक कर बिखेरी हाईलेंड स्लोप पर रंगत
जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में हो रहे खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में उत्तराखंड के स्कियरो का जलवा,
अल्पाइन GS रेस में जीते दो पदक,
प्रियांशु कवान ने जीता गोल्ड,
महक कवाण ने जीता सिल्वर मेडल,
उत्तराखंड टीम को दो पदक मिलने की खबर से जोशीमठ औली में जश्ने का माहोल,
दोनों एथलीट है जोशीमठ नगर क्षेत्र के
गुलमर्ग कश्मीर के हाईलेंड स्लोप हो रहे 3rd खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में बिखरा उत्तराखंड के होनहार युवा स्कियरो का जलवा,अल्पाइन स्कीइंग ब्वॉयज कैटेगिरी अंडर 16 में उत्तराखंड के प्रियांशु कवाण ने दिलाया प्रदेश की पहला गोल्ड मेडल,इसी वर्ग की गर्ल्स कैटेगिरी में महक कवांण ने सिल्वर मेडल जीतकर उत्तराखंड को आज दूसरा मेडल दिलाया है, उत्तराखंड स्कीइंग टीम के कर्डिनेटर संतोष सिंगर ने गुलमर्ग कश्मीर से दूरभाष से ये जानकारी साझा करते हुए बताया कि खराब मौसम ओर बर्फबारी के साथ कम विजुअलटी होने पर भी हमारे एथलीटों ने सीमित संसाधनों के बलबूते दमखम दिखाते हुए गुलमर्ग में आज एक गोल्ड ओर एक सिल्वर मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है, आगे भी अन्य केटेगिरी में हमें पदक मिलने की उम्मीदें है, बता दें कि गुलमर्ग कशमीर में उत्तराखंड का 36 सदस्यीय स्की एंड स्नो बोर्ड खिलाडियों का दल खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में प्रतिभाग कर रहा है,वहीं उत्तराखंड को गोल्ड ओर सिल्वर मेडल मिलने की खबर से उत्तराखंड स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन के महा सचिव प्रवीण कुमार शर्मा ने खुशी जताते हुए टीम उत्तराखंड सहित पदक विजेता एथलीटों को अपनी शुभकामनाएं भेजी है।