संजय कुंवर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
जोशीमठ : गुलमर्ग खेलों इंडिया विंटर गेम्स 2023 हेतु उत्तराखंड की 36 सदस्यीय स्कीइंग टीम जम्मू कश्मीर हुई रवाना,महिला वर्ग में महक, मानसी,भावना,भारती और पुरुष वर्ग में अंकित,प्रियांशु,शौर्य, का दिखेगा जलवा।
10 फरवरी 2023 से जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में होने वाले पीएम मोदी के ड्रीम एडवेंचर प्रोजेक्ट खेलों इंडिया नेशनल विंटर गेम्स के तीसरे संस्करण में प्रतिभाग हेतु उतराखंड की स्कीइंग टीम चीफ कोच विवेक पंवार और प्रशिक्षक रविंद्र कंडारी सहित टीम कोर्डिनेटर संतोष सिंह की अगुवाई में आज औली से गुलमर्ग को हुई रवाना। टीम उत्तराखंड के कोर्डिनेटर और स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन चमोली के सचिव संतोष सिंह ने बताया की उत्तराखंड की स्की टीम में 3ऑफिशियल सहित 33 पुरुष/ महिला एथलीट शामिल हैं जो 10 फरवरी से 14 फरवरी तक गुलमर्ग कश्मीर में होने जा रहे खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में उत्तराखंड टीम की और से शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि गुलमर्ग में इस बार 9 इवेंट्स में देश के अलग अल राज्यों से करीब 1500 एथलीट मौजूद रहेंगे। उत्तराखंड की इस स्की एंड स्नो बोर्ड टीम में पिछले साल गुलमर्ग खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स की दो गोल्ड विजेता गोल्डन स्कीयर महक कवाँण,मानसी सहित प्रियांशु,भावना, भारती अंकित,शौर्य पर इस बार पदक जीतने का पूरा दारोमदार रहेगा।
बता दें की इस टीम की एक एथलीट महक कवाँण ने इससे पूर्व औली में जाइंट स्लालंम जूनियर में सिल्वर मेडल जीता तो वहीं गुलमर्ग में ही गत वर्ष पहले खेलो इंडिया विंटर गेम्स में अपना जादू बिखेरते हुए उत्तराखंड के लिए दो गोल्ड मेडल जीते थे। जूनियर नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग 2023 की मेडल की प्रबल दावेदार में एक है, उत्तराखंड स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन की दिशा निर्देशन में उत्तराखंड की ये स्की टीम गुलमर्ग में दिखायेगी अपना दमखम। वहीं प्रदेश के शीतकालीन खेल संघ स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव प्रवीण शर्मा ने भी उत्तराखंड टीम के सभी प्रतिभाशाली स्कीयरों की नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग 2023 में प्रतिभाग हेतु होंसला अफजाई करते हुए सभी खिलाडियों को अपनी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के एथलीटों को इसका फायदा औली की मेजबानी में 23 फरवरी से शुरू होने वाले राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में भी मिलेगा, उत्तराखंड की स्कीइंग टीम आज ऋषिकेश जीएमवीएन में रुकी है जहां से कल सुबह जम्मू होकर 9फरवरी को टीम गुलमर्ग पहुंचेगी।