संजय कुंवर जोशीमठ
पांडुकेश्वर : गोविंदघाट रेंज द्वारा वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता गोष्ठी का किया आयोजन।
विश्व धरोहर फूलों की घाटी नेशनल पार्क प्रबन्धन के अन्तर्गत गोविंदघाट रेंज द्वारा पांडुकेश्वर गांव में जन जागरूकता गोष्ठी के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। गोविंद घाट रेंज के वन दरोगा शंकर दत्त डिमरी और वन बीट अधिकारी मनमोहन भंडारी की अगुवाई में वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत ग्रामीणों को अपने क्षेत्र के वन सम्पदा को वनाग्नि से बचाने और वनों से होने वाले प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभों के बारे में जानकारी साझा करते हुए ग्रामीणों एवं खास कर युवाओं को प्रेरित किया गया। पांडुकेश्वर के सामाजिक कार्यकर्ता राम नारायण भंडारी ने बताया कि फूलों की घाटी नेशनल पार्क के गोविंद घाट रेंज द्वारा एक सप्ताह तक क्षेत्र में वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। जिसके तहत जागरूकता गोष्ठी,रैली, आदि का आयोजन किया जा रहा है। ताकि घाटी के लोगों में वन सम्पदा और उनकी सुरक्षा के प्रति चेतना जागृत की जा सके।