जिला कारागार चमोली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
जिला कारागार चमोली पुरसाड़ी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बंदियों के द्वारा देशभक्ति गीत नृत्य एवं भाषण आदि में प्रतिभाग किया गया। साथ ही कैदियों के लिए सामान्य ज्ञान एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बंदियों को पुरस्कार वितरण किया गया। अवसर पर कारागार के 4 कार्मिकों को विशिष्ट सेवा हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसमें फार्मासिस्ट डुवर राम,
प्रधान बंदी रक्षक सुरेंद्र कोटवाल, बंदी रक्षक प्रशांत पंत तथा दीपक सती को विशिष्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में तथा सेवा में विशेष योगदान देने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कारागार अधीक्षक प्रमोद कुमार पांडे ने बताया कि गणतंत्र दिवस या समय – समय पर इस प्रकार के सांस्कृतिक, सामान्य ज्ञान तथा खेलकूद प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों से बंदियों के विचारों में नयापन आएगा और वह तनाव मुक्त होकर सृजनात्मक कार्यों में अपने दिमाग को लगाएंगे। जिससे कि उनके व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव आएंगे। कार्यक्रम के अंत में बंदियों को मिष्ठान एवं फल वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में कुँवर पाल (उपकारापाल), जगवत सिंह, श्री प्रेमानंद जोशी ,श्री राजेश डिमरी , प्रशांत पंत, सुंदर रावत आदि उपस्थित थे।