एक्सक्लूसिव : उर्गमघाटी मोटर मार्ग बनी जानलेवा, जनप्रतिनिधियों ने दी आंदोलन की चेतावनी – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

रघुबीर नेगी

उर्गमघाटी : दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा हेलंग उर्गम मोटर मार्ग, हनुमान मंदिर के पास भूधंंसाव से बना खस्ताहाल। ग्रामीणों व पर्यटकों द्वारा जान जोखिम में डालकर की जा रही आवाजाही। जल्द ही कार्रवाई न होने पर जनप्रतिनिधियों ने दी आंदोलन की चेतावनी।

पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर एवं पंचबदरी ध्यान बदरी उर्गम घाटी के 20 गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग हेलंग के पास हनुमान मंदिर में खस्ताहाल बना हुआ है। जहां पर कभी भी दुर्घटना घट सकती है! जगह – जगह खस्ताहाल मोटर मार्ग पर ग्रामीणों एवं पर्यटकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हनुमान मंदिर के समीप वाहन रपट रहे हैं। बार – बार शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। उर्गमघाटी के जनप्रतिनिधियों ने जिला अधिकारी चमोली एवं पीएमजीएसवाई को ज्ञापन भेजकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की।

बात अपनी – अपनी

पंच बदरी ध्यान बदरी एवं पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर को जोड़ने वाला एकमात्र हेलंग उर्गम मोटर मार्ग किमी 2 पर हनुमान मंदिर के समीप बेहद खराब बना हुआ है। जहां पर कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। जिला अधिकारी चमोली एवं पीएमजीएसवाई को ज्ञापन भेजा गया है। यदि तीन दिन के भीतर कार्यवाही नहीं हुई तो उक्त स्थान पर घाटी के जनप्रतिनिधियों द्वारा धरना दिया जायेगा।

अनूप नेगी अध्यक्ष प्रधान संघ जोशीमठ

 

हेलंग उर्गम मोटर मार्ग की दशा बेहद दयनीय है इस मार्ग पर हर दिन सैकड़ों ग्रामीण पर्यटक यात्रा करते हैं । सड़क पर यात्रा करना बेहद ख़तरनाक हो गया है। मैं शासन – प्रशासन से अनुरोध करती हूं कि यदि तीन दिन के भीतर कार्यवाही नहीं हुई तो चौथे दिन उर्गमघाटी की जनता को लेकर उग्र आन्दोलन किया जायेगा।

मिंकल ग्राम प्रधान उर्गम

Next Post

मद्महेश्वर घाटी के गडगू में जाख राजा का भव्य मेला हुआ संपन्न, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मांगी मनौती - पहाड़ रफ्तार

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : मदमहेश्वर घाटी की ग्राम पंचायत गडगू से लगभग तीन किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों में एक दिवसीय जाख मेले का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर विश्व समृद्धि की कामना की तथा अनेक प्रकार के व्यंजन जाख राजा को अर्पित कर मनौती […]

You May Like