पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी आपदा प्रभावित परिवारों से मिले, हर संभव मदद का दिया भरोसा – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री वर्तमान लोकसभा सांसद हरिद्वार रमेश पोखरियाल “निशंक” ने आज जोशीमठ आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर प्रभावितों से बातचीत की। उन्होंने प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर उनके साथ कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल भी आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर आपदा से हुए नुकसान की जानकारी ली। आपदा ग्रस्त क्षेत्र में जाकर आपदा से प्रभावित लोगों से मिलकर उनको विश्वास दिलाया कि केंद्र व राज्य सरकार हर प्रकार से जोशीमठ के लोगों के साथ खड़ी है। निशंक ने कहा कि जोशीमठ पूरे विश्व का धार्मिक सांस्कृतिक, तीर्थाटन व पर्यटन का केंद्र है। पूज्य शंकराचार्य की तपोस्थली को बचाने व सुरक्षित करने के सभी तरीके के उपाय किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री लगातार उत्तराखंड सरकार से पल – पल का अपडेट ले रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र हटवाल के साथ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Post

मेरी पहली चिंता और प्राथमिकता आज सिर्फ जोशीमठ नगर की चिंता है : सीएम धामी

संकटग्रस्त जोशीमठ नगर पहुंचे सीएम धामी ने क्या कहा संजय कुंवर जोशीमठ भूधंसाव आपदा प्रभावित जोशीमठ नगर क्षेत्र की पल – पल की रिपोर्ट लेने आया हूं। मेरी पहली चिंता और प्राथमिकता आज सिर्फ जोशीमठ नगर की चिंता है। जोशीमठ भूधंसाव प्रभावित क्षेत्र के हर प्रभावित को अंतरिम राहत देना […]

You May Like