बदरीनाथ हाईवे पर बहुमंजिला इमारत ढहाने की आगे की कार्रवाई जारी, प्रशासन ने किया बैरिकेटिंग – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ अपडेट

सबसे अधिक भूधंसाव की जद में आए जोशीमठ टीसीपी मारवाड़ी चौक के पास बदरीनाथ हाईवे से सटे दो बहू मंजिला इमारत को ढहाने के लिए दूसरे चरण का कार्य प्रगति पर है। केंद्रीय तकनीकी जांच कमेटी की टीम भी यहां निगरानी रखे हुए हैं और बताया जा रहा की इन भवनों के ध्वस्तीकरण के लिए किसी भी तरह का विस्फोटक उपयोग नहीं होगा। पूरी प्रक्रिया मेकनिजिम प्रोसेस से सावधानी से होगी। इस बीच होटल के चारों और बैरिकेटिंग लगाए जा रहे हैं। ऐसे में यह कार्य अब कुछ विलंब से होने के आसार है। लेकिन इस बीच प्रभावितों ने दोनों होटलों माउंट व्यू और मलारी इन के सामने हंगामा शुरू कर दिया है प्रभावितों का कहना है कि उनको कोई लिखित नोटिस नहीं मिला है ओर नहीं उनका अबतक भुगतान की कोई प्रक्रिया हुई है। बावजूद इसके उनके भवनों को गिराने का सरकारी फरमान आया है जो कि सरासर गलत है।

Next Post

प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर रखना हमारी पहली प्राथमिकता : अजय भट्ट

संजय कुंवर जोशीमठ : रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मंगलवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र जोशीमठ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आर्मी कैंप सहित नगर क्षेत्र के सुनील वार्ड, जेपी कालोनी, नरसिंह मंदिर, गांधीनगर में क्षतिग्रस्त भवनों का निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों से मिले। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि केन्द्र […]

You May Like