जोशीमठ : आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित ज्योर्तिमठ जोशीमठ में जिस तरह से लगातार भू-धंसाव हो रहा है इस से हर कोई अचंभित है। आखिर एक वर्ष पूर्व से हो रहे हल्के भू-धंसाव ने अचानक इतना विकराल रूप धारण कर लिया है। जिससे ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं तीर्थाटन व पर्यटन नगरी का अस्तित्व एवं भविष्य खतरे में पड़ गया है। लगातार हो रहे भू-धंसाव से सैकड़ों घरों के साथ हजारों लोगों की जिंदगी संकट में पड़ गई है। लोगों के सारे सपनों पर पल भर में पानी फिर गया है। लोग बेघर हो कर दर – दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। अपनी जिंदगी भर की कमाई से बनाए मकानों को दरकते देख लोगों के आंखों में आंशू बह रहे हैं। हर कोई अपने किस्मत को कोश रहे हैं। आखिर ये दिन भी देखने थे क्या?
जोशीमठ में लगातार हो रहे भू-धंसाव पर भारी जन दबाव के बाद शासन – प्रशासन हरकत में आया है। और अब गढ़वाल कमिश्नर व आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा के नेतृत्व में विशेषज्ञों टीमों द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है। खतरे को देखते हुए अब प्रदेश सरकार भी पूरी तरह अलर्ट हो चुकी है। सीएम धामी आज जोशीमठ पहुंच रहे हैं ऐसे में जनता को उनसे काफी उम्मीदें बनी हैं। अब देखना है कि वे प्रभावितों के ज़ख्मों पर कितना मरहम लगा पाते हैं?
खनन माफियाओं द्वारा मधुगंगा में बेखौफ किया जा रहा अवैध खनन, स्थानीय प्रशासन मौन - लक्ष्मण नेगी
Sat Jan 7 , 2023