जोशीमठ : भू-धंसाव का विस्फोट जारी,नगरवासियों ने निकाला विशाल मशाल जुलूस, गूंजे एनटीपीसी मुर्दाबाद के नारे – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : भू – धंसाव का विस्फोट जारी,नगरवासियों ने निकाला विशाल मशाल जुलूस,गूंजे एनटीपीसी मुर्दाबाद के नारे

ऐतिहासिक ,धार्मिक, सांस्कृतिक व पर्यटन नगरी में भू – धंसाव का विस्फोट लगातार जारी है।

नगर क्षेत्र के हर तरफ मकानों में रास्तों में खेत खलिहानों में दरारें और पानी का रिसाव होने से पूरे नगर क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। गुस्साए नगर वासियों ने आज सांय विशाल जूलूस प्रदर्शन करते हुए एनटीपीसी मुर्दाबाद गली गली में शोर है एनटीपीसी चोर है सहित प्रदेश सरकार के खिलाफ जम कर नारे इस जूलूस प्रदर्शन में लगे। मशाल जुलूस में उमड़ा जन सैलाब,आक्रोशित नगर वासियों में भू -धंसाव प्रकरण को लेकर सरकार की लेटलतीफी पर अपना जबरदस्त आक्रोश दिखाते हुए अब आरपार की लड़ाई का मन बनाया है।

 

इस बीच प्रशासन ने आधा दर्जन प्रभावित परिवारों को नगर पालिका और विकास खंड कार्यालय के कमरों में शिफ्ट किया है,वहीं प्रदेश सरकार को जगाने बावत आज सांय जोशीमठ बचाओ संगर्ष समिति के बैनर तले नगर क्षेत्र में टीसीपी मार्केट बद्रीनाथ टैक्सी स्टैंड से लेकर मारवाड़ी चौक तक विशाल मशाल जूलूस प्रदर्शन निकालते हुए भू- धंसाव प्रभावितों व्यापारियों, जन प्रतिनिधियों युवाओं, महिलाओं, सहित नगर छेत्र के आम जन मानस ने इस मशाल जूलूस प्रदर्शन में अपना सहयोग दिया। कहा कि जब तक इस मसले का पूर्ण हल नहीं निकालेगी सरकार तब तक आगे और आंदोलन उग्र किया जाएगा।

Next Post

बड़ी खबर : प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र के निर्देश पर जोशीमठ भू- धंसाव के आंकलन को लेकर भाजपा ने बनाई 14 सदस्यीय समिति - संजय कुंवर

संजय कुंवर जोशीमठ जोशीमठ: भू धंसाव और पानी रिसाव के बीच बड़ी खबर,, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर गठित की गई समिति। जोशीमठ भूस्खलन के आकलन को लेकर भाजपा ने 14 सदस्यीय समिति बनाई । प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के नेतृत्व में गठित की गई है समिति।। 6 […]

You May Like