एबीवीपी पोखरी ने कार्तिक स्वामी तीर्थ में स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का लिया संकल्प – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : अखिल भारती विद्यार्थी परिषद पोखरी चमोली की इकाई ने कनकचौरी से कार्तिक स्वामी तीर्थ तक स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया साथ ही एक कुन्तल पालीथीन एकत्रित कर नष्ट किया।जानकारी देते हुए जिला सहसंयोजक कर्ण बर्त्वाल ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड के तीर्थ व पर्यटक स्थलों में पालीथीन का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबन्धित होना चाहिए। क्योंकि पालीथीन के प्रयोग से पर्यावरण को खासा नुकसान होने के साथ यहाँ के प्राकृतिक सौन्दर्य की सुन्दरता भी धीरे – धीरे गायब होती जा रही है। उन्होंने बताया कि कनकचौरी से कार्तिक स्वामी तीर्थ तक चार किमी पैदल मार्ग के दोनों तरफ बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों व सैलानियों द्वारा प्रयोग के बाद पालीथीन छोडा़ जा रहा है जो कि भविष्य के लिए शुभ संकेत नही है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सपना बासकण्डी ने बाहर से कार्तिक स्वामी तीर्थ आने वाले तीर्थ यात्रियों को जानकारी देते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के हर तीर्थ व पर्यटक स्थलों की सुन्दरता को यथावत रखने के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए तभी स्वच्छ देवभूमि, सुन्दर देवभूमि का सपना साकार हो सकता है।उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की सुन्दरता को तभी जीवित रखा जा सकता है जब यहाँ आने वाला हर तीर्थ यात्री व सैलानियों अपने कर्तव्यों के प्रति सजग होगा। इस मौके पर अभाविप कार्यकर्ताओ ने कनकचौरी बाजार से मंदिर परिसर तक लगभग 4 किमी ट्रेकिंग रूट की दो तरफा साफ-सफाई की। इस दौरान प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया। इस मौक पर
नितिन बर्तवाल नगर मंत्री,रबीना,
युक्ति नेगी, सोभा ,आकाश बर्तवाल, सोभा ,अमन गुसाईं ,अमन चौधरी छात्रसंघ सचिब, कृष्णा बर्तवाल, रचना , अनिल बर्तवाल, हिमांशु रड़वाल, सुखबीर रमोला सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Next Post

गौचर स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर दिया धरना - पहाड़ रफ्तार

केएस असवाल गौचर : अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर के उच्चीकरण की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में जुलूस निकालने के उपरांत सांकेतिक धरना देकर गुस्से का इजहार किया। दरअसल साल के अंतिम दिन शनिवार को गौचर के समीप दुवा कांडा मोटर मार्ग पर हुई कार दुर्घटना […]

You May Like