संजय कुंवर जोशीमठ
31 दिसम्बर के जश्न के लिए जोशीमठ औली रोपवे भी हुआ हाऊस फुल
31 दिसम्बर को साल के अंतिम दिन की विदाई के जश्न को लेकर पर्यटन स्थली औली के होटल रिजॉर्ट, रेस्टोरेंट,टेंट कालोनियों सज धज कर तैयार हैं।
पर्यटक जोशीमठ से औली की वादियों का दीदार करने सड़क मार्ग ओर रोपवे से पहुंच रहे है। वहीं एशिया की सबसे खूबसूरत लोकेशन वाली जीएमवीएन की जोशीमठ औली रोपवे भी पर्यटकों की भारी भीड़ के चलते हाऊस फुल चल रही है। रोपवे के ऑपरेशन इंचार्ज इंजीनियर दिनेश भट्ट ने बताया कि सुबह से ही रोपवे स्टाफ जोशीमठ प्लेट फार्म से लेकर औली टॉप तक मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं।
भारी भीड़ को देखते हुए आज शाम एक्स्ट्रा समय तक रोपवे संचालन किया जाएगा। वहीं औली से गोरसों टॉप तक हाइकिंग करने वाले पर्यटकों का दिन भर हुजूम उमड़ा रहा। पर्यटक बर्फबारी नहीं होने से मायूस लगे लेकिन गोरसों की वादियों से हिमालय का 360 डिग्री का विहंगम दृश्य देखने के बाद पर्यटक अपनी सुध बुध खोते दिखे।