संजय कुंवर खुलारा कैम्प कुंवारी पास/जोशीमठ
पांगरचूला पीक से लापता ट्रैकर का सकुशल रेस्क्यू,एडवेंचर एसोशिएशन के विवेक पंवार की अगुवाई में 4 टीमों ने रातभर माईनस 14 तापमान में चलाया सर्च एंड रेस्क्यू
जोशीमठ क्षेत्र के नन्दा देवी नेशनल पार्क के बफर जॉन में मौजूद देश के 10 बेहतरीन उच्च हिमालई ट्रैकिंग डेस्टिनेशन में एक कुंवारी पास, खुलारा और जादुई पीक पांगरचुला को फतह करने के साथ प्रकृति पर्यटन हेतु 31 दिसम्बर और नए साल के जश्न हेतु सेकड़ों पर्यटक और पथारोहीयों के दल पहुंचे हैं। वहीं कुछ ट्रैकर अपनी जान जोखिम में डाल खुलारा कैम्प से ट्रैक करके 14 हजार 500 फीट ऊंची पांगरचुला चोटी को फतह करने की कोशिश में रूट से भटक कर 31 दिसम्बर के जश्न को फीका कर रहे हैं।
जी हां शुक्रवार 30 दिसंबर को कुछ ऐसा ही हुआ है जोशीमठ के कुआरी पास ट्रैक रूट पर पांगरचुला पीक समिट करने निकला दो सदस्यीय ट्रेकिंग दल का एक सदस्य खराब मौसम और हल्की बर्फबारी के बीच लापता हो गया था जिसे आज सुबह मसान गेट्ठा के सामने डयाली सेरा रूट से एडवेंचर एसोशिएशन जोशीमठ के अध्यक्ष विवेक पंवार की अगुवाई में 4 एक्स्पर्ट बचाव दल द्वारा रात भर चले बचाव अभियान में 10 घन्टें के अंदर सकुशल रेस्क्यू कर एक पर्यटक की जान बचाई है। रेस्क्यू टीम के प्रभारी जोशीमठ एडवेंचर टूरऑपरेटर संघ के अध्यक्ष विवेक पंवार ने पांगरचूला पीक के बेस कैम्प से दूरभाष से बताया की उन्हें कल शाम को आईएमएफ दिल्ली और स्थानीय स्तर पर फोन आया कि 30 दिसम्बर की सुबह 8 बजे कुंवारी पास ट्रैक के बेस कैम्प खुलारा से दो ट्रैकर संजय नेगी और कैलाश मेहरा ने पांगर चुला पीक के लिए रवाना हुए है जिसमें एक ट्रैकर वापस खुलारा कैम्प नहीं पहुंचा है। जिसके बाद जोशीमठ से शाम को ही बचाव दल गठित कर करछो,तुगासी,कर्छी गांव के जानकार गाइडों से संपर्क कर जोशीमठ से निकली रेस्क्यू टीम ने 4 टीम बनाकर पांगर चूला पीक के चारो ओर से सर्च एंड रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पूरी रात माईनस 15 डिग्री तापमान में बचाव दल द्वारा रेस्क्यू जारी रखते हुए आखिरकार आज सुबह लापता ट्रैकर को पांगरचुली डयाली सेरा रूट के समीप खोज निकाला, रेस्क्यू प्रभारी विवेक पंवार ने बताया कि लापता ट्रैकर की हालत सामान्य है लेकिन रात की बर्फीली हवाओं और गिरते तापमान और बर्फ के चलते ट्रैकर की हाथ पैरों की कुछ अंगुलियों में फ्रोस बाइट हुआ है। ट्रैकर को मेडिकल सुविधा देने के लिए फिलहाल जोशीमठ लाया जा रहा है, उन्होंने इस सर्च एंड रेस्क्यू अभियान से जुड़े सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि ट्रैकर की जान बचाने के लिए एडवेंचर एसोशिएशन जोशीमठ सर्च एंड रेस्क्यू अभियान से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद करती है।