औली में 31दिसम्बर और नववर्ष के जश्न मनाने के लिए पर्यटकों का लगा जमावड़ा – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर औली

औली : बर्फबारी देखने उमड़ा पर्यटकों का हुजूम, होटल,रिजॉर्ट, कैम्प पर्यटकों के आतिथ्य सत्कार हेतु तैयार

 

सूबे की हिम क्रीडा स्थली औली में 31 और नव वर्ष के जश्न को लेकर होटल कारोबारियों और पर्यटन व्यवसायियों की तैयारियां पूरी हो गई है। औली में सभी होटल रिजॉर्ट,कैम्प, टेंट कालोनी सभी सज धज कर पर्यटकों के वेलकम आथित्य सरकार के लिए तैयार है। देर शाम की बर्फबारी के बाद आज दोपहर बाद औली में एकबार फिर से मौसम ने करवट बदली तो जबरदस्त सर्द हवाओं के बीच बर्फ के हल्के फाहे गिरने लगे और औली बुग्याल को अपने आगोश में लेने लगे, जिसको देख पर्यटकों ने अपने होटलों के बाहर निकल कर जम कर जश्न मनाया और गीत संगीत के बीच जमकर थिरके।

हालांकि ये बर्फबारी का माहौल कुछ देर बाद बदल गया बावजूद इसके कल 31 दिसंबर साल के अंतिम दिन को अलविदा कहने के लिए पर्यटन स्थली औली में देश के कोने कोने से सैलानियों का तांता लगना शुरू हो गया है।

Next Post

जोशीमठ ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित - पहाड़ रफ्तार

संजय कुंवर जोशीमठ के ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ के तत्वाधान में आयोजित इस प्रोग्राम में ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें खंड विकास अधिकारी,शिक्षा विभाग एवं आईसीडीएस विभाग से भी अधिकारी सम्मिलित रहे। क्षेत्र की आशा […]

You May Like