अगस्त्यमुनि छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव भट्ट का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : पीजी कालेज अगस्त्यमुनि छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव भटट् के निर्वाचित होने के बाद पहली बार ऊखीमठ तथा तुंगनाथ घाटी व उनके पैतृक गांव पहुंचने में जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, परिजनों व ग्रामीणों ने फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया किया। छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव भटट् के ऊखीमठ, किमाणा, पठालीधार, सिरसोली व उनके पैतृक गांव रोडूं पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, परिजनों व ग्रामीणों ने फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया। तुंगनाथ घाटी के रोडूं गाँव में आयोजित सम्मान सभा को सम्बोधित करते हुए छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव भटट् ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से उन्हें छात्र संघ की बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है इसलिए छात्र हितों के लिए त्याग व समर्पण की भावना से संघर्ष किया जायेगा। उन्होंने कहा कि तुंगनाथ घाटी सहित ऊखीमठ विकासखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है सभी समस्याओं के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। उन्होंने अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारियों के सहयोग से मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभाने का अवसर प्राप्त हुआ है। महासचिव अनिकेत सिंह ने कहा कि अभी के प्यार, प्रेम व सौहार्द से हमें छात्र हितों के संघर्ष करने का अवसर मिला है। कोषाध्यक्ष सोनम ने कहा कि छात्र हितों के लिए सभी को साथ लेकर संघर्ष किया जायेगा। विश्व विद्यालय प्रतिनिधि सन्तोष त्रिवेदी ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों व ग्रामीणों को प्यार उन्हें मिला है उसे आजीवन याद किया जायेगा। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट्, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, गुरिल्ला संगठन जिलाध्यक्ष बसन्ती रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा भटट्, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट्, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत, दलवीर नेगी, चन्द्र मोहन उखियाल, पवन राणा, मगनानन्द भटट्, सदानंद भटट्, वी डी भटट्, कुलदीप रावत, आनन्द सिंह नेगी, मनोज नेगी, मित्रानन्द भटट्, सुनीता भटट्, अंजना देवी, सोनी देवी, रेखा देवी, गुडडी देवी, उर्मिला देवी, शकुन्तला देवी, माहेश्वरी देवी, सीता देवी, नितीन नेगी, बिक्रान्त चौधरी, रोहित चौहान, निवास चमोला, उदय, आयुष, दिव्याशु, प्रशांत सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, व्यापारी, परिजनों, ग्रामीण व कई दर्जनों छात्र मौजूद रहे।

Next Post

भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, नंदप्रयाग ने देवखाल को हराकर जीता उद्घाटन मैच - पहाड़ रफ्तार

मैठाणा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया उद्घाटन, नंदप्रयाग की टीम ने देवखाल को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दशोली ब्लाक के मैठाणा ग्रामसभा में एमसीसी द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू किया गया है। जिसका सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी व […]

You May Like