क्रिकेट क्लब पैज ने जीता फाइनल खिताब – लक्ष्मण नेगी

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : नव युवक मंगल दल बरंगाली तुंगनाथ घाटी के तत्वावधान में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता में सूर्योदय किक्रेट क्लब पैज विजेता व भूतनाथ किक्रेट क्लब बरंगाली उपविजेता रहे। आयोजक मण्डल द्वारा विजेता, उपविजेता सहित किक्रेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को समृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। किक्रेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए युवा कांग्रेस केदारनाथ विधानसभा अध्यक्ष कर्मवीर कुवर ने कहा कि विजेता व उपविजेता टीमों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा तथा दोनों टीमों के खिलाडियों में जो अनुशासन देखने को मिला वह बहुत ही काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन करवाना चुनौती पूर्ण है। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत ऊखीमठ ओकारेश्वर वार्ड सभासद प्रदीप धर्म्वाण ने कहा कि खेलों में रूचि रखने से शारीरिक विकास होता है। सामाजिक कार्यकर्ता नवदीप नेगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी धीरे – धीरे खेलों को बढ़ावा मिल रहा है तथा भविष्य में युवा पीढ़ी भी इस प्रकार के आयोजन से प्रेरणा लेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान महावीर सिंह नेगी ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों व आयोजक मण्डल का आभार व्यक्त किया। किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सूर्योदय किक्रेट कलब पैज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए भूतनाथ किक्रेट कलब बरंगाली 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 85 रन पर ढेर हो गयी। इस मौके पर अध्यक्ष सन्दीप राणा, उपाध्यक्ष गिरीश राणा, महासचिव देवेन्द्र राणा, सचिव अजित राणा, कोषाध्यक्ष सुनील राणा, महिला मंगल दल अध्यक्ष देवेश्वरी देवी, अमित राणा, मनोज पटवाल, यशवन्त नेगी सहित दोनों टीमों के प्रतिभागी, जनप्रतिनिधि, आयोजक मण्डल के पदाधिकारी, सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।

Next Post

उर्गमघाटी में क्षेत्र की खुशहाली के लिए होती है प्रकृति की पूजा - पहाड़ रफ्तार

रघुबीर सिंह नेगी दुःख दरिद्रता दूर करने और खुशहाली के लिए उर्गम घाटी में होती है प्रकृति की पूजा जोशीमठ विकासखंड के आंचल में बसी उर्गमघाटी में दुःख दरिद्रता को दूर करने और खुशहाली के लिए यहां प्रकृति की भी होती है पूजा। वर्ष भर में दो बार जंगल में […]

You May Like