सैकोट गांव में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 450 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण – अनुराग थपलियाल

Team PahadRaftar

चमोली : रोटरी क्लब द्वारा सैकोट गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व इलाज किया गया।

रविवार को रोटरी क्लब अलकनंदा वैली उत्तराखंड द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय सैकोट नंदप्रयाग चमोली में किया गया। जिसमें 450 से ज्यादा मरीजों का निःशुल्क जांच एवं दवाइयां वितरित की गई। जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ फिजीशियन रोटेरियन डॉ एस डी जोशी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ बीपी चौधरी, प्रसिद्ध ई एन टी विशेषज्ञ डॉ आर एस चौहान, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रशांत पवार नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहित कुमार स्वांस रोग के डॉ पीयूष एवं डॉ कृतंजाल लोहनी, स्त्री एवं प्रसूति रोग से डॉ नेहा एवं डॉ अत्रिका सहित एमआर रो कुलवीर सजवान, नीरज ममगाई, सूर्य प्रकाश डोभाल, देवी प्रसाद उनियाल ने अपना सहयोग दिया। और सभी डाक्टरों का फूल – मालाओं और ढ़ोल दमाऊ के साथ किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष और रो प्रो एसपी काला, सचिव अर्जुन सिंह गुसाईं, मनोज कंडवाल, नवल किशोर जोशी, वेदव्रत शर्मा, धनेश उनियाल ने अपना योगदान दिया। शिविर में आए डॉक्टरों के लिए भोजन में पहाड़ी व्यंजन परोसे गए। जिसमें गहत का फांड़ा, मंडुवे की रोटी, झंगोरा की खीर,भंगजीरे की चटनी कही तरह के पहाड़ी व्यंजन परोसे गए। कार्यक्रम के प्रायोजक हरीश सेमवाल, सहयोग उमेश चन्द्र थपलियाल, चण्डी थपलियाल, शंकर रावत, आशीष थपलियाल, अनुराग थपलियाल,दीपक पंवार, अशोक पंवार,भूपेन्द्र पंवार,प्रदीप सेमवाल, दर्शन नेगी, समाजसेवी अनिल सती, दीपक पवार, रजनीश पुरोहित रामलीला कमेठी अध्यक्ष बीरेन्द्र नेगी का रहा।

Next Post

कर्णप्रयाग : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गरजे कार्मिक - पहाड़ रफ्तार

केएस असवाल कर्णप्रयाग में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गरजे उत्तराखंड के कार्मिक राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा उत्तराखण्ड के आवाह्न पर प्रदेश भर के कार्मिक पुरानी पेंशन बहाली के लिए आयोजित पेंशन हुँकार रैली में पहुंचे। रैली में पहुँचे मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत ने कहा […]

You May Like