कालीमठ घाटी के जाल मल्ला में जाखराजा मन्दिर का जीर्णोद्धार कार्य भूमि पूजन के साथ शुरू – लक्ष्मण नेगी

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : कालीमठ घाटी की ग्राम पंचायत जाल मल्ला में जाखराजा मन्दिर का जीर्णोद्धार कार्य भूमि पूजन के साथ विधिवत शुरू हो गया है। जाखराजा मन्दिर पूजन पूजन के अवसर पर कई देवी – देवता अवतरित हुए ग्रामीणों को मन्दिर जीर्णोद्धार का कार्य विधिवत से शुरू करने का आशीर्वाद दिया। इस पावन अवसर पर महिलाओं ने अनेक प्रकार के व्यंजन बना कर अपने अराध्य देवी – देवताओं को भोग अर्पित कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। शुक्रवार को सक्रांति पर्व के अवसर पर पण्डित ओम प्रकाश भटट् ने पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजायें सम्पन्न कर तैतीस कोटि देवी – देवताओं का आवाहन किया तथा जाखराजा, पाण्डव काली व चड़नाठ देवता नर रूप में अवतरित हुए तथा ग्रामीणों को जाखराजा मन्दिर जीर्णोद्धार का कार्य निर्विघ्न सम्पन्न करने का आशीर्वाद दिया। जाखराजा मन्दिर जीर्णोद्धार के भूमि पूजन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रधान त्रिलोक सिंह रावत ने कहा कि जाखराजा मन्दिर को भव्य रूप देने में सभी ग्रामीणों की सहभागिता है तथा सभी ग्रामीण मन्दिर के जीर्णोद्धार में अपने अमूल्य सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थ स्थलों को भव्य रूप देने से क्षेत्र में खुशहाली बनी रहती है। वन पंचायत सरपंच दिनेश सिंह रावत ने बताया कि जाखराजा मन्दिर के जीर्णोद्धार में केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत का विशेष सहयोग है तथा मन्दिर जीर्णोद्धार कार्य में सभी ग्रामीणों द्वारा भी भरपूर सहयोग दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जाखराजा मन्दिर जीर्णोद्धार कार्य में लगभग 13 लाख रुपये से अधिक व्यय हो रहा है तथा मन्दिर का निर्माण पहाड़ी शैली में किया जायेगा
महिला मंगल दल अध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि जाखराजा मन्दिर को भव्य रूप देने के लिए सभी सभी ग्रामीणों की सहभागिता अनिवार्य है तथा मन्दिर निर्माण में सभी को तन, मन , धन समर्पित करना होगा। इस पावन अवसर पर महिलाओं ने स्थानीय उत्पादों से अनेक प्रकार के पकवान बनाकर अपने ईष्ट व कुल देवताओं को भोग स्वरूप अर्पित कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। इस मौके पर योगम्बर सिंह रावत, प्रबल सिंह रावत, माधो सिंह पंवार, सूरज सिंह पंवार, चन्द्र सिंह रावत, अखिलेश रावत, लखन रावत, रेखा देवी, गायत्री देवी, प्रेमा देवी, सुनीता देवी, आशा देवी, नीमा देवी, उर्मिला देवी, विनीता देवी, किरण देवी, लक्ष्मी देवी सहित कई दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Post

सरकार द्वारा विद्युत दरों में की गयी बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर किया पुतला दहन - पहाड़ रफ्तार

केएस असवाल गौचर : प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत दरों में की गयी बढ़ोतरी के खिलाफ आज नगर कांग्रेस कमेटी गौचर द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विद्युत दरों में की गयी बढ़ोतरी को वापस करने की मांग करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन […]

You May Like