संजय कुंवर
जोशीमठ : पुलिस प्रशासन और स्थानीय मीडिया की कॉर्डिनेशन बैठक सम्पन्न
धार्मिक,तीर्थाटन,पर्यटन नगरी जोशीमठ की स्वच्छ आबोहवा और शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने के साथसाथ स्कूली नौनिहालों के दो पहिया वाहनों पर कड़ी निगरानी,नशे की आदत छुड़ाने और नशा करने वाले बच्चे की पहचान कर काउंसलिंग देकर उसे बुरी लत से बाहर लाने सहित वाहनों में लिमिट से अधिक सवारियों के होने पर तत्काल कार्यवाही को लेकर जोशीमठ थाने के नव नियुक्त कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट की अगुवाई में स्थानीय मीडिया कर्मियों के साथ परिचर्चा हुई। जिसमें मीडिया कर्मियों ने नगर कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट को नगर क्षेत्र में वर्तमान में हो रही विभिन्न समस्याओं से रूबरू करवाया,साथ ही परिचर्चा में स्कूली बच्चो में बड़ती नशे की प्रवृति,नाबालिग को दो पहिया वाहन चलाने पर जुर्माना सहित सख्ताई के साथ ओवरलोड वाहनों और सवारियों को लेकर भी विचार व्यक्त किया गया। मीडिया के सभी सुझाव को कोतवाल कैलाश भट्ट ने गंभीरता से लेते हुए आज से ही सभी मुद्दों पर जमीनी कार्यवाही करने की बात कही है।