औली : लाहौल,औली विंटर गेम्स के पदक विजेताओं का सम्मान,विंटर गेम्स और FIS रेस से पूर्व खिलाड़ी शारीरिक मानसिक रूप से रहें तैयार : विवेक पंवार मुख्य स्की कोच Uk

Team PahadRaftar

औली : लाहौल,औली विंटर गेम्स के पदक विजेताओं का सम्मान,विंटर गेम्स और FIS रेस से पूर्व खिलाड़ी शारीरिक मानसिक रूप से रहें तैयार : विवेक पंवार मुख्य स्की कोच Uk

संजय कुंवर,औली,जोशीमठ

एंकर,,आगामी 2023 फरवरी माह में औली की मेजबानी में होने वाले नेशनल विंटर गेम्स ओर इंटरनेशनल FIS रेस को लेकर उत्तराखंड स्की टीम और टीम ऑफिसियल ने भी महत्वपूर्ण बैठक कर तैयारियां शुरू कर दी है। उत्तराखंड स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन के दिशा निर्देशन में चमोली स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन ने TV टावर औली स्थित कार्यालय में एथलीट सम्मान समारोह का आयोजन कर उत्तराखंड के युवा स्कियरों को इन बड़े इवेंटों से पूर्व शारीरिक ओर मानसिक तौर पर फिट रहने के बेहतर टिप्स भी दिए।साथ ही एसोशिएशन द्वारा औली और लाहौल स्पीति में आयोजित राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में पदक विजेता एथलीटों का सम्मान भी किया गया।उत्तराखंड स्की टीम के मुख्य कोच और चमोली स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन के अध्यक्ष विवेक पंवार, सचिव संतोष सिंह और टीम मेनेजर रविन्द्र कंडारी ने टीम के सभी जूनियर सीनियर स्की एथलीटों को FIS रेस सहित नेशनल विंटर गेम्स में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और सभी खिलाड़ियों को इन राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय खेलों के लिए स्कीइंग गेयर के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया ताकि प्रदेश के लिए ज्यादा ज्यादा मेडल आ सके और FIS रेस में पहली बार क्षेत्र के उदयीमान खिलाड़ियों को अन्तर्राष्ट्रीय माहौल में खेलने पर प्रेशर न झेलना पड़े।

Next Post

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया छह करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण वह शिलान्यास - लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे प्रदेश के लोनिवि, पर्यटन, सिंचाई, ग्रामीण एवं पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को जिला कार्यालय परिसर रुद्रप्रयाग में 6 करोड़ 20 लाख, 62 हजार की कुल 06 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। आयोजित कार्यक्रम में मंत्री द्वारा 3 करोड़ 89 […]

You May Like