स्मैक के साथ एक युवक को किया गया गिरफ्तार
दीपक बेंजवाल / रूद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का नशे के विरुद्ध कड़ा प्रहार निरन्तर जारी है।पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं जनपदीय एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी को नशामुक्त देवभूमि उत्तराखण्ड बनाये जाने के उद्देश्य से नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जहां जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरुक किया जा रहा है। वहीं नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध नकेल कसते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
निर्गत निर्देशों के क्रम में एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के प्रभावी पर्यवेक्षण में दिनांक 30 नवम्बर 2022 को चेकिंग के दौरान जनपदीय एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा ललित नेगी पुत्र श्री विक्रम सिंह नेगी, निवासी ग्राम रिखोली, तहसील कर्णप्रयाग, जिला चमोली के कब्जे से 2.90 ग्राम स्मैक बरामद की गयी, जिसके विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।