बदरीनाथ धाम में आइटीबीपी के हिमवीरों ने चलाया सघन स्वच्छता अभियान – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

बदरीनाथ धाम में आइटीबीपी के हिमवीरों ने चलाया सघन स्वच्छता अभियान

भू – बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ नगरी में कपाट बन्द होने के बाद श्रद्धालुओं और आम आदमी की आवाजाही प्रतिबंधित हो जाती है।मन्दिर परिसर की पूरी सुरक्षा का दायित्व चमोली पुलिस की निगेहबानी में शीतकाल में रहता है। वहीं बदरीनाथ धाम सहित माणा बॉर्डर चौकी क्षेत्र की सामरिक सुरक्षा का दायित्व सेना और आईटीबीपी के हिमवीर जवानों के पास रहता है। ऐसे में आईटीबीपी के जवानों द्वारा भारत तिब्बत सीमा की सुरक्षा के साथसाथ पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान में भी योगदान दिया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा बदरीनाथ धाम में तीन दिवसीय बृहद सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आईटीबीपी माणा पोस्ट में तैनात 23 वीं बटालियन के डी०सी० प्रयाग दत्त के नेतृत्व में हिमवीर जवानों की एक जोशीली टुकडी द्वारा बदरीनाथ मन्दिर परिसर सहित मन्दिर के बाहरी क्षेत्र के चारों और अलकनंदा तट तक स्वछता अभियान चलाया है। यह अभियान आगे और दो दिनों तक जारी रहेगा।

Next Post

माता अनसूया मेले की तैयारियां शुरू, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाक- चौबंद के दिए निर्देश - पहाड़ रफ्तार

चमोली : अनसूया मेले की व्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी ने मंदिर समिति के सदस्यों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। अनसूया मेला इस वर्ष 06 व 07 दिसंबर को आयोजित होगा। बैठक में मंदिर समिति के सदस्यों एवं सभी पक्षों के सुझाव व सहमति […]

You May Like