बदरीनाथ : पंच पूजा के दूसरा दिन भगवान आदि केदारेश्वर मन्दिर के कपाट हुए बंद – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : पंच पूजा के दूसरा दिन “अन्नकूट भोग” के बाद भगवान आदि केदारेश्वर मन्दिर के कपाट हुए बन्द,भगवान शंकर हुए समाधिस्थ।

बदरीनाथ धाम में आज पारम्परिक पंच पूजा के दूसरे दिन बुधवार को श्री आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। बदरीनाथ मंदिर परिसर के समीप तप्त कुण्ड मार्ग में भगवान श्री आदि केदारेश्वर मंदिर में मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने भगवान आदि केदारेश्वर को दिव्य अन्नकूट (पके चावल) भोग अर्पित किया।पूजा-अर्चना के साथ आदिकेदारेश्वर भगवान और उनके प्रिय नंदी पर परम्परा अनुसार चारों ओर से गरम चावल का लेपन किया गया। इस दौरान आदि केदारेश्वर भगवान की विशेष अभिषेक आरती हुई। जिसके बाद विधि विधान पूर्वक शीत काल के लिए आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए।
बदरीनाथ के धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल ने बताया कि आदि केदारेश्वर मंदिर के साथ ही आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट भी आज ही विधि-विधान से बंद कर दिए गए हैं। वैदिक परंपरा के अनुसार भगवान आदिकेदारेश्वर को अन्नकूट भोग अर्पित किया गया। वहीं कल बृहस्पतिवार को पंच पूजा के तीसरे दिन बदरीनाथ धाम में वेद ऋचाओं का वाचन भी बन्द हो जाएगा, और पवित्र खडग पुस्तक वेद आदि बंद होने के बाद बदरीनाथ मंडप में वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो जाएगा।

Next Post

मद्महेश्वर घाटी के फापंज बरसाल में पांडवों ने किया गंगा स्नान - लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : मदमहेश्वर घाटी की ग्राम पंचायत फापंज बरसाल में 33 वर्षों बाद पाण्डव नृत्य आयोजन के 22वें दिन आज पाण्डवों ने देवरिया ताल में गंगा स्नान किया। गंगा स्नान में पहुंचे अपने भक्तों को पाण्डवों ने घर परिवार की सुख-संपन्नता का आशीर्वाद दिया। आज ढोल-दमाऊ वाद्य यंत्रों के साथ […]

You May Like