राजकीय औद्योगिक एवं सांस्कृतिक गौचर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम – केएस असवाल

Team PahadRaftar

गौचर।
राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर की पहली सांस्कृतिक संध्या शिक्षण संस्थाओं के छात्र छात्राओं के लोक नृत्य व लोक गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम रही।
प्रतियोगितात्मक हुये सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लोकनृत्य प्राथमिक वर्ग में 10, जूनियर वर्ग में 11 तथा सीनियर वर्ग में 4 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। लोकनृत्य प्राथमिक वर्ग में द ब्रिटिश प्री इंग्लिश स्कूल गौचर ने प्रथम, राप्रावि जलगांव ने द्वितीय व न्यू सेन्ट पाल स्कूल गौचर तीसरे स्थान पर रहा। जूनियर वर्ग में सैक्रेट हार्ट स्कूल नगरासू प्रथम, संस्कार द स्कूल गौचर दूसरे व न्यू सेंट पाल गोचर तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर ने प्रथम, राबाइका गौचर द्वितीय व राइका गौचर तीसरे स्थान पर रहा।
मेले में हुई 50 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में अंशुल प्रथम, साहित्य गुसाईं द्वितीय व सार्थक नेगी तृतीय स्थान पर रहा। इसी के बालिका वर्ग में मीनाक्षी ने प्रथम, अनुष्का ने द्वितीय व शगुन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में अंशुल प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय व श्रेयांश नेगी तृतीय रहा। बालिका वर्ग में अनुष्का बिष्ट प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय व दिव्या रावत तृतीय रही। 100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग की दौड़ में अवनी मैठाणी प्रथम, सुदिक्षा द्वितीय व कृतिका असवाल तृतीय रही। इसी के बालक वर्ग में आदित्य बिष्ट प्रथम, आयुष द्वितीय स्थान पर रहा। नेहरू चित्रकला प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग से आयुष प्रथम, अंशिका दूसरे व रूद्रांश तृतीय रहा। जूनियर वर्ग में दिब्यांशी शाह प्रथम, अंशुल खंडूड़ी द्वितीय व अर्जुन तृतीय स्थान पर रहा। सीनियर वर्ग में प्रदीप कुमार प्रथम, मृत्युंजय ‌‌द्वितीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संयोजक व सह संयोजक प्रधानाचार्य राइका गौचर डा. केएस भंडारी, प्रधानाचार्या राबाइका गौचर डॉ. सुमन ध्यानी शर्मा, मीडिया प्रभारी प्रवक्ता भौतिक गम्भीर सिंह असवाल, डॉ. डीराज रजनी नेगी,पानु चौहान, पुष्पा बिष्ट, नन्नू नेगी, भागचंद केशवानी, आदि शिक्षक शिक्षिकाऐं मौजूद रहे।

गौचर मेला 2022। 15-11-2022
गौचर क्रॉस कंट्री दौड़ (ओपन) प्रतियोगिता का परिणाम
अंडर 16 वर्ष बालिका वर्ग
1-टैमी डुंगरी मैकोट -प्रथम
2-बेबी डुंगरी मैकोट द्वितीय
3-रिया राना गौचर तृतीय
जूनियर बालक वर्ग
1-अमन ठाकुर बैरागना प्रथम
2-आयुष चौधरी गौचर द्वितीय
3-मयंक रावत बैरागना तृतीय
महिला वर्ग
1-मेघा गोपेश्वर प्रथम
2-ईशा बर्त्वाल बैरागना द्वितीय
3-अनीता रावत गौचर तृतीय
पुरुष वर्ग
1-रोहित राणा बैरागना प्रथम
2-प्रीतम चौधरी तोरियाल
3-विक्रम सिंह श्रीरन तृतीय
इस क्रास कंट्री दौड़ में 5 वर्ष की रिया राणा गौचर निवासी ने प्रतिभाग कर सभी का मन मोह लिया। तथा अण्डर 16 में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा प्रभारी जयदीप रावत, बरिष्ट प्रशासनिक अधिकारी क्रीड़ा बी0 के0 चौधरी,खेल प्रशिक्षक मुकेश नेगी, ब्लाक समन्वयक बिनोद नेगी, राजेन्द्र नेगी, रविन्द्र चौहान, योगेन्द्र बर्तवाल, प्रकाश चौधरी आदि थे।
इन परिणामों को गौचर मेला खेलकूद मीडिया प्रभारी गम्भीर सिंह असवाल प्रवक्ता रा0बा0इ0का0गौचर द्वारा एकत्रित कर सूचना उपलब्ध करायी गयी।

 

Next Post

बदरीनाथ : पंच पूजा के दूसरा दिन भगवान आदि केदारेश्वर मन्दिर के कपाट हुए बंद - संजय कुंवर

बदरीनाथ : पंच पूजा के दूसरा दिन “अन्नकूट भोग” के बाद भगवान आदि केदारेश्वर मन्दिर के कपाट हुए बन्द,भगवान शंकर हुए समाधिस्थ। बदरीनाथ धाम में आज पारम्परिक पंच पूजा के दूसरे दिन बुधवार को श्री आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। बदरीनाथ मंदिर परिसर […]

You May Like