बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की वैदिक प्रकिया पंच पूजा शुरू, आज होंगे श्री गणेश के कपाट बंद – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

बदरीनाथ धाम में कपाट बन्द होने की वैदिक प्रक्रिया “पंच पूजा” शुरू, आज पहले दिन होंगे श्री गणेश मंदिर के कपाट बन्द

संजय कुंवर बदरीनाथ

बदरीनाथ के कपाट बंद होने की प्रक्रिया वैदिक परम्परा “पंच पूजा” के साथ आज से शुरू,
पंच पूजा के पहले दिन आज होंगे विध्न हरता भगवान श्री गणेश के कपाट बन्द।
विशेष अभिषेक पूजा और भोग के बाद होंगे भगवान श्री गणेश के कपाट शीतकाल हेतु बन्द। पांच दिनों तक चलेगी बदरीनाथ धाम में ये पंच पूजाएं।

19 नवम्बर को दोपहर में शुभ मुहूर्त में विधिविधान से होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बन्द।
8 मई 2022 को बदरीनाथ के कपाट खुलने के बाद 14 नवंबर तक बंद होने तक 17 लाख 38 हजार 8सौ 72 लोगों ने बदरी धाम के दर्शन किए, 14 नवंबर के रात्रि तक दर्शनार्थियों और तीर्थयात्रियों की संख्या 4311 रही। बदरीनाथ धाम में बर्फबारी के बाद आज मौसम खुशनुमा हो चला है, तीर्थ यात्री उत्साह पूर्वक बदरी विशाल के दर्शनों के साथ प्रकृति के इस अद्भुत रूप का भी दर्शन कर रहे हैं।

Next Post

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 कि.मी. वाक रेस में नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली मानसी नेगी और एथलीट सूरज पंवार ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने दोनों एथिलीट को एक-एक लाख रूपये की धनराशि […]

You May Like