संजय कुंवर
बदरीनाथ : सूबे के ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रो में एकबार फिर से मौसम ने करवट बदली है। दोपहर बाद अचानक चमोली जिले के उच्च हिमालई क्षेत्र नीति माणा घाटी सहित बदरीनाथ धाम में मौसम में आया बदलाव। निचले इलाकों में तेज हवाओं के साथ जबरदस्त शीतलहर चल रही है। बदरीनाथ धाम में नर – नारायण पर्वत चरण पादुका की पहाड़ियां बर्फ के फोहों से सफेद हो गई। जिसके चलते बदरीनाथ धाम में एकबार फिर कड़ाके की शीतलहर लौट आई है। कड़ाके की सर्दी ओर ठिठूरन से बदरी पुरी का तापमान गिर गया है। बावजूद इसके श्रद्धालुओं की आस्था शीत लहर पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है,यात्री कड़ाके को सर्दी में मन्दिर परिसर के बाहर हवा में उड़ते बर्फ के फोहों का आनन्द लेते हुए देखे गए।