दीपोत्सव और महालक्ष्मी पूजन को लेकर तैयारियां पूरी
बदरीनाथ मंदिर की अनुपम छटा देख भाव विभोर हुए श्रद्धालुगण
संजय कुंवर, बदरीनाथ धाम एक्सक्लूसिव
दीपावली उत्सव के अवसर पर महालक्ष्मी पूजन को लेकर पूरे मंदिर परिसर व लक्ष्मी मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। हजारों तीर्थयात्री भी दीपोत्सव के लिए बदरीनाथ पंहुचे हैं। दोपहर से ही मंदिर परिसर व लक्ष्मी मंदिर के आस-पास दीप जलाने का कार्यक्रम शुरू हो गया।
दीपावली पर्व को भू-बैकुंठ धाम बदरीनाथ में बड़े ही धूमधाम से मनाने की पंरपरा रही है। इस वर्ष दीपोत्सव पर्व को लेकर धनतेरस के दिवस से ही बदरीनाथ मंदिर, सिंहद्वार व लक्ष्मी मंदिर के साथ पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया।
गौरतलब है की दीपावली पर्व पर बदरीनाथ मे तीन दिनों की विशेष पूजाओं का आयोजन होता है। जो धनतेरस से शुरू होकर महालक्ष्मी पूजन तक चलता है। भगवान नारायण के संग विराजमान उनके खजांची भगवान कुबेर व माता लक्ष्मी के पूजन के लिए देश के कोने-कोने से तीर्थयात्री भी बदरीनाथ पहुंचे।
दीपोत्सव पर्व पर बदरीनाथ धाम के रौनक देखते ही बन रही है। श्रद्धालु विशेष रूप से भगवान कुबेर व माता लक्ष्मी के पूजन की तैयारियों में रमे हुए है। श्री बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य भुवन च्रद्र उनियाल के अनुसार दीपोत्सव पर्व पर तीन दिनो तक भगवान नारायण, कुबेर व महालक्ष्मी की विशेष पूजाएं संपादित की जाती है।
धर्माधिकारी उनियाल के अनुसार इन दिनों बदरीनाथ धाम का मौसम बेहद खुशनुमा है। तीर्थयात्रियों की संख्या मे भी दिनो-दिन बृद्धि हो रही है। उन्होंने देश भर के श्रद्धालुओं से कार्तिक के पवित्र महीने में भू-वैकुंठ धाम बदरीनाथ पंहुचकर भगवान नारायण के दर्शन करने व कार्तिक स्नान के लिए पंहुचने का आवाह्न किया है।
दीपावली पर्व पर बदरीनाथ धाम को 10 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया। साथ ही मंदिर के इर्द-गिर्द तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने दीये जलाने की तैयारियां शुरू हो गई है,जिससे बदरीनाथ मंदिर परिसर रात को रोशनी से जगमग उठेगा। दीपावली पर्व पर भगवान बदरीनाथ और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाएगी।