ग्रामीण विकास सचिव
ग्रामीण विकास सचिव उत्तराखंड डॉ. वीवीआरसी पुरुषोत्तम ने किया उर्गमघाटी घाटी विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
उत्तराखंड के ग्रामीण विकास सचिव बीबीआरसी पुरुषोत्तम आज पंच केदार के कल्पेश्वर उर्गमघाटी में पहुंचे उन्होंने पंच केदार कल्पेश्वर के दर्शन किए और उर्गम ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मत्स्य पालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण एवं सत्यापन किया।
इसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की बारीकी से निरीक्षण कर लाभार्थियों से सीधा संवाद किया इसके अलावा उन्होंने उद्यान विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हेलंग उरगम सड़क मोटर मार्ग एवं भरकी भेंटा,गीरा वांशा प्रधानमंत्री सड़क योजना की समीक्षा की और लोगों से सुझाव मांगे उन्होंने कहा कि उर्गमघाटी घाटी बहुत ही सुंदर है। यहां विकास की काफी संभावनाएं हैं। इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जोशीमठ के ब्लाक प्रमुख हरीश परमार ने सड़क की दुर्दशा पर अपनी बात रखी और कहा कि यह सड़क 9 ग्राम सभाओं को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है। इस सड़क का विकास किया जाना चाहिए। उन्होंने कल्पेश्वर को सेव सर्किट से हटाने पर भी चिंता जाहिर की। इस मौके पर देवग्राम के प्रधान देवेंद्र सिंह रावत ने भी सड़क के बारे में और ग्रोथ सेंटर के बारे में विस्तार से चर्चा की उन्होंने देवग्राम के नीचे क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन के बारे में भी सचिव का ध्यान आकर्षित किया उर्गम प्रधान मिंकल ने तल्ला बडगिण्डा के नीचे हो रहे भूस्खलन के बारे में सचिव को ज्ञापन दिया और कहा कि शीघ्र 44 परिवारों का पुनर्वास किया जाना चाहिए। अनुसूचित जाति के 44 परिवार लगातार पुनर्वास की मांग कई वर्षों से कर रहे हैं लोगों के पास अपनी जमीन अलग जगह में है उन्हें वहां पुनर्वास किया जाय। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ग्राम में विकास की योजनाएं व्यापक रूप से चलाए जाने की आवश्यकता है। भेंटा की प्रधान हेमलता देवी ने भरकी भेंटा गीरा बांसा मोटर मार्ग को तेजी से काम शुरू करने की मांग रखी और मोटर मार्ग में 2 स्थान पर पुलिया निर्माण की भी मांग की। सचिव ने डेयरी विभाग के द्वारा संचालित योजना डेरी सेंटर का निरीक्षण सलना गांव में किया जहां पर चिपको नेत्री बौणी देवी ने सचिव को शाॅल ओढ़कर सम्मानित किया उन्होंने मांग रखी कि डेरी सेंटर को व्यापक रूप से विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बदरी गाय के घी का उत्पादन स्थानीय लोग कर रहे हैं जिससे लोग महिलाओं को अधिक लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से आजीविका वाटिका बना रहे हैं और उससे गौशाला न्यूट्री गार्डन एवं घास का उत्पादन हम लोग कर रहे हैं। और इससे लोगों को लाभ मिल रहा है। इस मौके पर जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी के द्वारा ग्रामीण विकास के सचिव को जनदेश द्वारा संचालित योजना की जानकारी दी चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, प्राकृतिक जल स्रोतों का पुनर्जीवन वनीकरण चारा विकास स्वयं सहायता समूह का मजबूती करण किशोरी स्वास्थ्य के बारे में संस्था काम कर रही है उन्हें जानकारी दी। समय-समय पर स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम के बारे में भी बताया और उन्हें पंच केदार पंच बदरी साहसिक पर्यटन पर लिखी पुस्तक भी भेंट की। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चमोली ललित नारायण मिश्रा, को नंदा के लोक जागर की पुस्तक भी भेंट की गई ग्रामीणों ने सचिव का महिला मंगल दलों सलना के द्वारा जोरदार फूल मालाओं से स्वागत किया। सचिव ने अपने संबोधन में सलना गांव में कहा कि मार्च 2023से पहले हेलंग उर्गम मोटर मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए एक करोड़ 33 लाख रुपया देने का आश्वासन देता हूं साथ ही उन्होंने कहा कि मार्च 2023 के बाद इस सड़क के लिए ₹12 करोड रुपए की विस्तृत योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की तृतीय चरण के लिए भारत सरकार को प्रेषित की जाएगी। ग्राम विकास सचिव ने कहां की मैं इस घाटी में दूसरी बार विकास कार्यों की समीक्षा करूंगा उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों महिला संगठनों का भी आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि बदरीनाथ के माणा गांव में प्रधानमंत्री को भी उर्गम ग्रोथ सेंटर के द्वारा बदरी गाय का घी प्रेषित किया गया। मुझे खुशी हुई इस तरह का काम स्थानीय महिला संगठनों के द्वारा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मैं इस काम को देखते हुए इस क्षेत्र में आया और विस्तार से मैंने इस काम को जानना चाहा कि किस तरह से डेरी का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने इस क्षेत्र में पर्यटन और तीर्थाटन की अपार संभावनाएं व्यक्ति की। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी सुमन राणा, जिला परियोजना अधिकारी आनंद सिंह भाकुनी, डेयरी विभाग के अधिकारी एवं उद्यान विभाग के प्रभारी के अलावा खंड विकास अधिकारी जोशीमठ पन्नालाल आर्य सहित अपर खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन प्रबंधक केलाश काला ग्रोथग सेंटर उरगम डेरी के अध्यक्ष सुमन देवी सचिव प्रवीण मेहरा , ग्राम विकास रजत रावत उरगम सचिवमहिला मंगल दल अध्यक्ष सलना अनीता पंवार ,दीपा देवी, देवेश्वरी देवी, मीना चौहान, बी एस रावत सहित कई लोग उपस्थित थे। सलना कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण सिंह नेगी के द्वारा किया गया।
उत्तराखंड डॉ. वीवीआरसी पुरुषोत्तम ने किया उर्गमघाटी घाटी विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
संजय कुंवर उर्गम घाटी
उत्तराखंड के ग्रामीण विकास सचिव बीबीआरसी पुरुषोत्तम आज पंच केदार के कल्पेश्वर उर्गमघाटी में पहुंचे उन्होंने पंच केदार कल्पेश्वर के दर्शन किए और उर्गम ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मत्स्य पालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण एवं सत्यापन किया।
इसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यों की बारीकी से निरीक्षण कर लाभार्थियों से सीधा संवाद किया इसके अलावा उन्होंने उद्यान विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हेलंग उर्गम सड़क मोटर मार्ग एवं भरकी भेंटा,गीरा वांशा प्रधानमंत्री सड़क योजना की समीक्षा की और लोगों से सुझाव मांगे उन्होंने कहा कि उर्गमघाटी घाटी बहुत ही सुंदर है। यहां विकास की काफी संभावनाएं हैं। इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जोशीमठ के ब्लाक प्रमुख हरीश परमार ने सड़क की दुर्दशा पर अपनी बात रखी और कहा कि यह सड़क 9 ग्राम सभाओं को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है। इस सड़क का विकास किया जाना चाहिए। उन्होंने कल्पेश्वर को सेव सर्किट से हटाने पर भी चिंता जाहिर की। इस मौके पर देवग्राम के प्रधान देवेंद्र सिंह रावत ने भी सड़क के बारे में और ग्रोथ सेंटर के बारे में विस्तार से चर्चा की उन्होंने देवग्राम के नीचे क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन के बारे में भी सचिव का ध्यान आकर्षित किया उर्गम प्रधान मिंकल ने तल्ला बडगिण्डा के नीचे हो रहे भूस्खलन के बारे में सचिव को ज्ञापन दिया और कहा कि शीघ्र 44 परिवारों का पुनर्वास किया जाना चाहिए। अनुसूचित जाति के 44 परिवार लगातार पुनर्वास की मांग कई वर्षों से कर रहे हैं लोगों के पास अपनी जमीन अलग जगह में है उन्हें वहां पुनर्वास किया जाय। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ग्राम में विकास की योजनाएं व्यापक रूप से चलाए जाने की आवश्यकता है। भेंटा की प्रधान हेमलता देवी ने भरकी भेंटा गीरा बांसा मोटर मार्ग को तेजी से काम शुरू करने की मांग रखी और मोटर मार्ग में 2 स्थान पर पुलिया निर्माण की भी मांग की। सचिव ने डेयरी विभाग के द्वारा संचालित योजना डेरी सेंटर का निरीक्षण सलना गांव में किया जहां पर चिपको नेत्री बौणी देवी ने सचिव को शाॅल ओढ़कर सम्मानित किया उन्होंने मांग रखी कि डेरी सेंटर को व्यापक रूप से विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बदरी गाय के घी का उत्पादन स्थानीय लोग कर रहे हैं जिससे लोग महिलाओं को अधिक लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से आजीविका वाटिका बना रहे हैं और उससे गौशाला न्यूट्री गार्डन एवं घास का उत्पादन हम लोग कर रहे हैं। और इससे लोगों को लाभ मिल रहा है। इस मौके पर जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी के द्वारा ग्रामीण विकास के सचिव को जनदेश द्वारा संचालित योजना की जानकारी दी चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, प्राकृतिक जल स्रोतों का पुनर्जीवन वनीकरण चारा विकास स्वयं सहायता समूह का मजबूती करण किशोरी स्वास्थ्य के बारे में संस्था काम कर रही है उन्हें जानकारी दी। समय-समय पर स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम के बारे में भी बताया और उन्हें पंच केदार पंच बदरी साहसिक पर्यटन पर लिखी पुस्तक भी भेंट की। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चमोली ललित नारायण मिश्रा, को नंदा के लोक जागर की पुस्तक भी भेंट की गई ग्रामीणों ने सचिव का महिला मंगल दलों सलना के द्वारा जोरदार फूल मालाओं से स्वागत किया। सचिव ने अपने संबोधन में सलना गांव में कहा कि मार्च 2023से पहले हेलंग उर्गम मोटर मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए एक करोड़ 33 लाख रुपया देने का आश्वासन देता हूं साथ ही उन्होंने कहा कि मार्च 2023 के बाद इस सड़क के लिए ₹12 करोड रुपए की विस्तृत योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की तृतीय चरण के लिए भारत सरकार को प्रेषित की जाएगी। ग्राम विकास सचिव ने कहां की मैं इस घाटी में दूसरी बार विकास कार्यों की समीक्षा करूंगा उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों महिला संगठनों का भी आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि बदरीनाथ के माणा गांव में प्रधानमंत्री को भी उर्गम ग्रोथ सेंटर के द्वारा बदरी गाय का घी प्रेषित किया गया। मुझे खुशी हुई इस तरह का काम स्थानीय महिला संगठनों के द्वारा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मैं इस काम को देखते हुए इस क्षेत्र में आया और विस्तार से मैंने इस काम को जानना चाहा कि किस तरह से डेरी का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने इस क्षेत्र में पर्यटन और तीर्थाटन की अपार संभावनाएं व्यक्ति की। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी सुमन राणा, जिला परियोजना अधिकारी आनंद सिंह भाकुनी, डेयरी विभाग के अधिकारी एवं उद्यान विभाग के प्रभारी के अलावा खंड विकास अधिकारी जोशीमठ पन्नालाल आर्य सहित अपर खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन प्रबंधक केलाश काला ग्रोथग सेंटर उरगम डेरी के अध्यक्ष सुमन देवी सचिव प्रवीण मेहरा , ग्राम विकास रजत रावत उरगम सचिवमहिला मंगल दल अध्यक्ष सलना अनीता पंवार ,दीपा देवी, देवेश्वरी देवी, मीना चौहान, बी एस रावत सहित कई लोग उपस्थित थे। सलना कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण सिंह नेगी के द्वारा किया गया।