उर्गमघाटी : किसानों की आजीविका बढ़ाने के लिए कार्यशाला, जनमैत्री स्वैच्छिक संगठन ने शुरू की रूलर मार्केटिंग वैन

Team PahadRaftar

रघुबीर नेगी

उर्गमघाटी : किसानों की आजीविका बढ़ाने के लिए कार्यशाला, जनमैत्री स्वैच्छिक संगठन ने शुरू की रूलर मार्केटिंग वैन

स्वयं सेवी संस्था जनमैत्री कल्पघाटी युवा समिति उर्गम जोशीमठ तथा सीड्स इंडिया देहरादून द्वारा विकासखंड जोशीमठ में संचालित स्वयं सहायता समूहों, कृषक उत्पादक संगठनों ( FPO ) के आजीविका वर्धन एवं विभागीय समन्वयन आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जनमैत्री के संस्थापक प्रदीप चौहान द्वारा विकास खंड में संस्था के माध्यम से संचालित विभिन्न परियोजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। कहा कि समूहों और एफपीओ द्वारा उत्पादित उत्पाद हेतु संस्था द्वारा विकासखंड में दो विपणन केंद्र एवं एक रूरल मार्केटिंग वैन संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें समूहों के उत्पादित उत्पाद का विपणन किया जा रहा है। सीड्स संस्था के अनिता चौहान ने कहा कि जनमैत्री के साथ मिलकर समूहों के सशक्तिकरण एवं आजीविका संवर्धन जैसे कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैैं। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी पीएल आर्य तथा सहायक खण्ड विकास अधिकारी मोहन जोशी ने कहा कि परियोजना में हर संभव सहायता करने का प्रयास किया जायेगा। कहा कि जनमैत्री के साथ मिलकर विकासखंड स्तर पर समूहों, FPO के उत्पादों के विक्रय हेतु विकास खंड प्रांगण में संडे मार्केट लगाने का प्रयास किया जायेगा। कार्यशाला में शाखा प्रबंधक अमित किमोठी जी ने बैंक द्वारा समूहों हेतु चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी गई। अध्यक्ष दुग्ध संघ चमोली श्रीमती विशेश्वरी देवी द्वारा डेरी विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड के सहयोग से संचालित विष्णुघाटी एफओओ के रूरल मार्केटिंग वैन का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में जय नन्दा, नव ज्योति, नीलकंठ, लक्ष्मी नारायण, समता, वशुधरा, वृद्ध बद्री, गुरु कृपा, महादेव, जय बद्री विशाल स्वयं सहायता समूहों, कल्पघाटी एफपीओ, हरित क्रांति एफपीओ, भद्रेश्वर एफपीओ, रम्मन एफपीओ, विष्णुघाटी एफपीओ, के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ रघुबीर कमदी कृषि अधिकारी जोशीमठ, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, जन्मैत्री के सुनील तिवारी, मोहन बिष्ट, पूनम, सहित समूहों के 80 महिलाओं किसानों ने प्रतिभाग किया।

Next Post

विधायक ने मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेला की तैयारियों की ली बैठक - लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में आगामी 07 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि एवं औद्योगिक विकास मेले को भव्यता के साथ आयोजित किए जाने के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत की अध्यक्षता […]

You May Like