कागभुशंडी : ट्रैकर की तबीयत बिगड़ने से मौत – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर घांघरिया/पांडुकेश्वर

जोशीमठ की लोकपाल घाटी में उच्च हिमालय ट्रेकिंग स्थल कागभुशंडी ताल रूट पर ट्रेकिंग के दौरान एक ट्रैकर की ताबियत बिगड़ने के बाद एयर लिफ्ट कर गोविंद घाट लाया गया जहां से सीएचसी पांडुकेश्वर ले जाने के बाद चिकित्सकों ने उक्त ट्रैकर को मृत घोषित कर दिया है।

दरअसल 5 अक्टूबर 2022 को शाम करीब 5:45 बजे डीसीआर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की कागभूसंडी में दो ट्रैकर गए हुए हैं, जिनमें से एक प्रफुल्ल भोजक के द्वारा मोबाइल नंबर 8077284668 से सूचना दी गई है की उसके साथी रोहित पंत की तबीयत खराब है इस सूचना पर तुरंत एसडीआरएफ को कागभूसंडी हेतु रवाना किया गया। तथा कॉलर से बात की तो उसने बताया की वह अपने दोस्त रोहित पंत पुत्र गिरीश चंद्र पंत निवासी श्री हरि एंक्लेव फेस वन चीनपुर हरीपुरा निक हल्द्वानी नैनीताल की तबीयत खराब है। तथा अपना नाम प्रज्वल भोजक पुत्र दुर्गा सिंह निवासी कुसुम खेड़ा गैस गोदाम रोड सेंट्रल अस्पताल के सामने हल्द्वानी नैनीताल तथा गाइड का नाम बलवंत सिंह चौधरी बताया । जिस पर आज दिनांक 06.10.22 को प्रातः 7:33 बजे एअरलिफ्ट कर हेली से रोहित पंत को गोविंदघाट लाया गया तथा तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुकेश्वर 108 की मदद से ले गए। जहां चिकित्सक द्वारा रोहित पंत को मृत घोषित किया गया। जिस पर थाना गोविंदघाट पुलिस द्वारा मृतक की पंचायतनामा की कार्यवाही कर अग्रिम कार्रवाई पीएम हेतु जोशीमठ रवाना किया गया है।

Next Post

विवेकानन्द पब्लिक जूनियर हाईस्कूल राऊलैंक का वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : विवेकानन्द पब्लिक जूनियर हाई स्कूल राऊलैंक मदमहेश्वर घाटी का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव में विद्यालय के नौनिहालों द्वारा देश भक्ति व पहाड़ की संस्कृति पर आधारित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिनका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर आनन्द उठाया। वार्षिकोत्सव में […]

You May Like