गोपेश्वर में वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : वन विभाग के तत्वाधान में शनिवार को राइका गोपेश्वर में वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह 01 से 08 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान पूरे जनपद में विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रभागीय वनाधिकारी इंद्र सिंह नेगी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उदेश्य वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में वन पंचायतों एवं महिला मंगल दलों के माध्यम से विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विद्यालयों में ऑनलाइन माध्यम से चित्रकला, निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को समापन समारोह दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।

वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के शुभांरभ के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा पुष्पा पासवान, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक कुंवर सिह नेगी, पूर्व जिप सदस्य ऊषा रावत, प्रभागीय वनाधिकारी इंद्र सिंह नेगी, सीईओ कुलदीप गैरोला, शिक्षकगण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Next Post

विधायक भूपाल राम टम्टा ने किया खेल महाकुंभ का शुभारंभ - पहाड़ रफ्तार

गोपेश्वर : जनपद में आज शनिवार से न्याय पंचायत स्तर पर खेल महाकुंभ का आगाज हो गया। खेल महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए खिलाडियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अच्छी संख्या में पंजीकरण हो रहे है। विकासखंड नंदानगर के न्याय […]

You May Like