जोशीमठ : विश्व पर्यटन दिवस पर एस एंड एसबीए चमोली का पर्यटन जागरूकता कार्यक्रम,पर्यटन पोस्टर प्रदर्शनी में आस्था चौहान,गुनगुन,रिया नेगी ने मारी बाजी
संजय कुंवर जोशीमठ
पर्यटन नगरी जोशीमठ में आज विश्व पर्यटन दिवस धूमधाम से मनाया गया। पर्यटन के क्षेत्र में कार्यरत्त स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन चमोली द्वारा इस अवसर पर जोशीमठ में ब्लॉक स्तरीय पर्यटन जागरूकता कार्यक्रम के तहत पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता विद्या मंदिर जोशीमठ के एनसीसी कैडिटों ने जागरूकता रैली निकाली। साथ ही पालिका जोशीमठ के सहयोग से पर्यटन स्थली औली में नौ प्लास्टिक सफाई अभियान भी आयोजित किया गया। वहीं जीआईसी जोशीमठ सभागार में जोशीमठ ब्लॉक के स्कूली छात्र – छात्राओं द्वारा बनाई गई पोस्टर पेंटिंग की प्रदर्शनी प्रधानाचार्य जीआईसी जोशीमठ डॉ राज किशोर के दिशा निर्देशन में लगाई गई विश्व दिवस पर पेंटिंग की प्रदर्शनी, प्रसिद्ध प्रकृति छायाकार और अनुभवी हिंदुस्तान टाइम्स के वरिष्ठ संवाददाता अरविंद मुद्धगिल इस ब्लॉक स्तरीय पर्यटन जागरूकता पोस्टर प्रदर्शनी के वर्चुअल निर्णायक मंडल के सहयोगी की भूमिका में रहे। जिसमें सीनियर वर्ग में जे,पी,विद्या मंदिर मारवाड़ी की 12वीं की छात्रा आस्था चौहान ने प्रथम स्थान,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जोशीमठ की 10 वीं कक्षा की छात्रा गुनगुन ने दूसरा और जे,पी,विद्या मन्दिर मारवाड़ी जोशीमठ की ही रिया नेगी तीसरे स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में शिशु मंदिर जोशीमठ की कु,भूमिका कुंवर प्रथम, ज्योति विद्यालय के ओम पंवार द्वितीय ओर जीआईसी बड़ागांव की आशना रावत तीसरे स्थान पर रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को आगामी ३0 सितम्बर को जीआईसी जोशीमठ सभागार में आयोजित छात्र प्रतिभा सम्मान दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन चमोली के अध्यक्ष विवेक पंवार सचिव संतोष कुंवर ने सभी प्रतिभागियों ओर क्षेत्र के सभी पर्यटन कारोबारियों को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी। पोस्टर प्रदर्शनी में जूनियर और सीनियर वर्ग से प्रथम पांच प्रतिभागियों की पेंटिंग का प्रदर्शन जीआईसी जोशीमठ सभागार में इस उद्देश्य से लगाया गया ताकि आज वर्ल्ड टूरिज्म डे के दिन बच्चों में पर्यटन के प्रति सजग करने और जागरूकता लाने का प्रयास सार्थक हो सके। बच्चों ने भी उत्सुकता से इन पोस्टर प्रदर्शनी का लाभ उठाया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक महेंद्र सिंह,पंवार, विवेकानंद कठैत, कला कार्यक्रम प्रभारी उमेश चन्द्र सती, श्रीमती रेणु नवानी ओर अनुज कप्रवांन, आदि मौजूद रहे।