बदरीनाथ धाम में पितृ अमावस्या पर्व पर ब्रह्मकपाल में तीर्थ यात्रियों ने किया पिंडदान व तर्पण – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर मोक्ष धाम बदरीनाथ से खास रिपोर्ट,,,, एक्सक्लूसिव

पितृ अमावस्या पर्व पर बदरीनाथ के ब्रह्मकपाल में तीर्थ यात्रियों ने किया पिंडदान और तर्पण।
आज रविवार को झमाझम बारिश के बीच श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिन पितृ अमावस्या पर्व पर बदरीनाथ के ब्रह्मकपाल तीर्थ में देश के कोनेकोने से आए हजारों तीर्थयात्रियों ने अपने पितरों के लिए पिंडदान और तर्पण किया।

 

पितृ अमावस्या के आखिरी आज सुबह से नेपाल, महाराष्ट्र, ओड़िसा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली व देश के भिन्न-भिन्न राज्‍यों से लोगो ने ब्रह्म कपाल धाम के तीर्थ पुरोहितों से अपने पितरों के नाम पिंड दान तर्पण कराया है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पितृ पक्ष के आखिरी दिन श्रद्धालुओं के लिए वैकल्पिक पांडाल की व्यवस्था की गई थी।

Next Post

शारदीय नवरात्र से सहस्र सुवासिनी पूजा महोत्सव शुरू - संजय कुंवर

सहस्र सुवासिनी पूजा महोत्सव संजय कुंवर ज्योतिर्मठ/जोशीमठ आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से दशमी तदनुसार 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर 2022 तक इस बार की सुवासिनी पूजा पंचमी तिथि 30 सितम्बर से शुरु होगी । जिसमें प्रतिदिन 200 सुवासिनी माताओं की पूजा सम्पन्न होगी । लगभग सभी गांवों की सूची प्राप्त हो […]

You May Like