उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विनोद कप्रवाण ने राजीव गांधी आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर, जोशीमठ

बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तराखंड के वरिष्ठ सदस्य विनोद कप्रवान्न ने जोशीमठ के राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय जोशीमठ का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राज किशोर ने आयोग के सदस्य विनोद कप्रवाण को विद्यालय की सभी मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। विद्यालय शिक्षकों ओर कार्यालय कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य को मानदेय सहित गणवेश पाठ्य सामग्री के लिए बजट आवंटित किए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा,अध्यापकों का कहना था कि अभी उन्हें विगत 7 माह से वेतन नहीं मिला है जिसके चलते वो बहुत परेशान हैं। जिसपर बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विनोद कप्रवान द्वारा आश्वाशन दिया गया कि विद्यालय की सभी समस्याओं को त्वरित समाधान हेतु निदेशक स्तर पर कार्यवाही की जाएगी।

Next Post

कांग्रेसियों ने पुतला दहन कर अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की - केएस असवाल गौचर

गौचर : कांग्रेसजनों ने नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पुतला दहन कर अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी दिऐ जाने की मांग की है। तथा आरोपी के भाई को मंत्री पद से हटाये जाने की मांग भी की है। शनिवार को नगर में आयोजित प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं […]

You May Like