केएस असवाल
गौचर : कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि राज्यस्तरीय शासकीय औधौगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर को भव्य एवं दिव्य बनाया जायेगा।ऐतिहासिक मेले के भव्य स्वरूप में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। तथा सभी जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर अमल किया जायेगा।
गुरुवार को पालिका परिषद गौचर के सभागार में आयोजित गौचर मेला समिति की दूसरी बैठक में मेले के सफल संचालन हेतु मेलाधिकारी / उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग सन्तोष कुमार पाण्डेय ने जनप्रतिनिधियों के सुझाव लिये तथा बैठक में स्वागत, शांति सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, सांस्कृतिक, अनुशासन, खेल कूद, विधुत व्यवस्था, दूर संचार, पत्रिका प्रकाशन, सजावट , विज्ञान, महिला सशक्तिकरण, गोष्ठी, पत्रकार सम्मेलन सहित पुरूस्कार वितरण समिति का गठन किया गया। मेलाधिकारी / उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग सन्तोष कुमार पाण्डेय ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ही इस मेले को भव्य बनाया जायेगा।
बैठक में स्थानीय प्रशासन के अलावा पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सैनी, शिक्षा, पेयजल, विधुत, दूर संचार, यातायात, पुलिस प्रशासन के अलावा सभी विभागों के अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष गौचर ने सफाई व्यवस्था बनाये जाने पर अपना सुझाव रखा। व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जयकृत बिष्ट, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, विजय प्रसाद डिमरी, पूर्व प्रमुख राजेन्द्र सगोई, लक्ष्मी प्रसाद कुमेड़ी, जेष्ठ प्रमुख प्रदीप चौहान, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष राजेश्वरी नेगी, डीपीसी मेम्बर अनिल नेगी, सांसद प्रतिनिधि अनुसूया प्रसाद जोशी, पालिका अध्यक्ष कर्णप्रयाग दमयंती रतूड़ी, प्रमुख कर्णप्रयाग चंद्रेश्वरी देवी, प्रकाश शैली, सुरेश कुमार, पूर्व सभासद ताजवर कनवासी आदि जनप्रतिनिधियों ने मेले को भव्य बनाने के लिऐ महत्वपूर्ण सुझाव दिए।