गोपेश्वर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता जिला क्रीड़ा मैदान गोपेश्वर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर .एस .एस) चमोली की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें चार खंड और दो नगर इकाइयों की विभिन्न शाखाओं से 23 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर आर बी एस रावत पूर्व मुख्य वन संरक्षक उत्तराखंड सरकार एवं वर्तमान में आर एस एस के प्रांतीय जल एवं पर्यावरण संरक्षण प्रमुख ने खिलाड़ियों की खेल भावना की तारीफ की। उन्होंने इस प्रकार के आयोजन की सराहना की इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि संघ के विभाग प्रचारक शरद ने कहा कि इस खेल में किसी की हार या जीत नहीं होती है कोई दल जीतता है और कोई दल सीखता है। उन्होंने आर एस एस की पृष्ठभूमि खिलाडियों के समुख रखी कि किस प्रकार 1965 के युद्ध में आर एस एस ने भारतीय सेना का सहयोग किया तथा तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने संघ कार्य की सराहना की कार्यक्रम अध्यक्ष मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली श्री कुलदीप गैरोला ने खिलाड़ियों में उत्साह भरते हुए अरुणिमा सिन्हा की कहानी का जिक्र किया कि खिलाड़ी निर्भय होता है और औरों को भी भय मुक्त करता है अति विशिष्ट अतिथि आर के तिवारी डीएफओ अलकनन्दा वन प्रभाग गोपेश्वर ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन लाते हैं। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रुद्रनाथ शाखा गोपेश्वर ( सुबोध प्रेम विद्या मंदिर ) द्वितीय स्थान रविग्राम शाखा जोशीमठ रही विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए जिला संघ चालक श्री राजेंद्र प्रसाद पंथ जी ने विजेता खिलाड़ियों का टी शर्ट पहना कर उत्साहवर्धन किया। खेल के मुख्य निर्णायक अजीत नेगी, हरीश टमटा, पृथ्वी रावत, जयदीप झिकवाण, गोपाल बिष्ट, केसी पन्त,आरएस बुटोला, बीरेंद्र बिष्ट, हरेंद्र कुंवर आदि व्यायाम शिक्षकों ने सहयोग इस अवसर पर सह जिला संघचालक शांति प्रसाद भट्ट,जिला कार्यवाह कालिका, नगर संघ चालक जयंती, जिला व नगर के दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचारक श्री राहुल व पृथ्वी सिंह रावत ने किया।
सांसद तीरथ रावत ने प्रबुद्ध जन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन को किया संबोधित - लक्ष्मण नेगी
Mon Sep 19 , 2022