हेमकुंड साहिब यात्रा पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

हेमकुंड साहिब : हिन्दू सिक्ख आस्था संगम श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब में बारिश के बाद अब मौसम खुश मिजाज हो गया है, कल शनिवार को धाम की पवित्र सप्त श्रंंग चोटियों सहित आसपास के इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी भी हुई जिसका आंनद यहां पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया। वहीं आज गोविन्द धाम से लेकर श्री हेमकुंट साहिब के आस्था के गुरु पथ पर मौसम खुलने के बाद सुबह से ही संगतों की भीड़ बढ़ने लगी है। कपाट खुलने से लेकर अबतक करीब दो लाख सत्रह हजार श्रद्धालुओं ने श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब धाम में मत्था टेक आशीष प्राप्त किया है।

Next Post

भगवती राकेश्वरी मंदिर में पौराणिक जागरों का हुआ समापन, श्रद्धालुओं ने मां भगवती को ब्रह्मकमल किया अर्पित - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : मदमहेश्वर घाटी के ग्रामीणों की अराध्य देवी व रासी गाँव में विराजमान भगवती राकेश्वरी के मन्दिर में दो माह तक चलने वाले पौराणिक जागरों का समापन भगवती राकेश्वरी को ब्रह्मकमल अर्पित करने के साथ हो गया है। पौराणिक जागरों के समापन पर मदमहेश्वर घाटी के विभिन्न गांवों के […]

You May Like